रायपुर: बिजनेस मैन गुरु चरण सिंह होरा के भाई हरमिंदर सिंह उर्फ पप्पू सिंह होरा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
कारोबारी पप्पू सिंह होरा ने खुद को मारी गोली घटना राजधानी के यूनियन क्लब पार्किंग की है. कार में बैठे पप्पू होरा ने खुद की कनपटी में गोली मार ली, जिसके बाद वो लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े. पप्पू होरा राजधानी के एक बड़े होटल के मालिक थे.
लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पूरा मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का बताया जा रहा है. गोली जिस बंदूक से मारी गयी है, वो उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक बताई जा रही है.
एक निजी चैनल के थे सीएमडी
सरदार हरमिंदर सिंह पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा और भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा के छोटे भाई थे. पप्पू होरा ट्रांसपोर्ट संचालन के साथ छत्तीसगढ़ के एक निजी चैनल के सीएमडी थे.