छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 5 जुलाई से शुरू होगा बसों का संचालन, बस ऑपरेटरों की सभी मांगों को मिली मंजूरी - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में इंटर डिस्ट्रिक्ट बस सेवा की शुरुआत 5 जुलाई यानि रविवार से हो जाएगी. शुक्रवार को बस ऑपरेटरों और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ बैठक हुई. बैठक में 5 जुलाई से बस ऑपरेटरों ने बस संचालन का निर्णय लिया है. छत्तीसगढ़ में फिलहाल 10 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो सकेगा.

buses-will-start-operating-in-chhattisgarh-from-july-5
5 जुलाई से शुरू होगा बसों का संचालन

By

Published : Jul 3, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 10:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अंतर जिला बस सेवा की शुरुआत 5 जुलाई यानि रविवार से हो जाएगी. शुक्रवार को बस ऑपरेटरों की बैठक परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह के साथ बैठक हुई. बैठक में 5 जुलाई से बस ऑपरेटरों ने बस संचालन का निर्णय लिया है. वहीं सरकार ने बस ऑपरेटरों की 3 सूत्रीय मांगों को भी मान लिया है, जिसके बाद बस ऑपरेटर छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन 5 जुलाई से करेंगे. बस ऑपरेटर बसों का संचालन छत्तीसगढ़ में ही कर सकेंगे.

5 जुलाई से शुरू होगा बसों का संचालन
परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त के साथ शुक्रवार को बस ऑपरेटरों की बैठक हुई. मीटिंग में बस ऑपरेटरों की 3 सूत्रीय मांग जिसमें 3 महीने का टैक्स माफ किया जाए. नॉन यूज बसों का टैक्स न लिया जाए. यात्री भाड़े में वृद्धि किया जाए सरकार ने बस ऑपरेटरों की इन सभी मांगों को मान लिया है, जिसके बाद बस ऑपरेटर अपनी अपनी बसों का संचालन कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ में 5 जुलाई से बसों का संचालन

बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल

छत्तीसगढ़ में फिलहाल 10 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो सकेगा. बसों का संचालन सरकारी एडवाइजरी के तहत शुरू किया जाएगा, जिसमें स्क्रीनिंग सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन 5 जुलाई से शुरू करेंगे.

5 जुलाई से शुरू होगी बस सेवा
बता दें कि, लॉकडाउन की वजह से 19 मार्च से छत्तीसगढ़ में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बस सेवा का संचालन बंद कर दिया गया था. इसके पहले सरकार ने अनलॉक वन में बस संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन बस ऑपरेटरों की मांगे पूरी नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन नहीं हो पाया था. शुक्रवार को हुई बैठक में बस ऑपरेटरों की मांगों को सरकार ने मान लिया है, जिसके बाद बस ऑपरेटर छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन 5 जुलाई से शुरू कर देंगे.

Last Updated : Jul 3, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details