रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिले में लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंगलवार 22 जुलाई रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा.
राजधानी में मंगलवार सुबह से किसी भी रूट की बस का संचालन नहीं होगा. लॉकडाउन होने से पहले ही बस ऑपरेटर्स ने बस नहीं चलाने का फैसला लिया था. रायपुर से दूसरे जिलों में जाने वाली बसों का परिचालन बंद होगा . बता दें कि अनलॉक होने के बाद कुछ ही दिनों पहले ही बसों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन दोबारा लॉकडाउन के होने से बस का संचालन आज से बंद किया जाएगा.
पढ़ें- रायपुर में 7 दिनों का लॉकडाउन, कलेक्टर और SSP ने दी नियमों की जानकारी
टोटल लॉकडाउन की तैयारी
रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन ने 22 जुलाई से 28 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर टोटल लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार मीटिंग कर कलेक्टर को निर्देश दिया था कि जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अपने-अपने जिला अनुसार लॉकडाउन लागू कर सकते हैं.