रायपुर:प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर किए लॉकडाउन को 7 अगस्त से अनलॉक कर दिया गया. अनलॉक होने के बावजूद बस ऑपरेटर बसों का संचालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में राज्य में लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. बस ऑपरेटरों का कहना है कि राज्य सरकार से उनकी कुछ मांगे हैं, जिनके पूरा होने के बाद ही वे बसों का संचालन करेंगे. 10 अगस्त सोमवार को बस ऑपरेटर संघ के लोग राज्य परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को लेकर उनसे चर्चा करेंगे.
बस ऑपरेटरों की मांग है कि सितंबर 2020 से मार्च 2020 तक टैक्स में छूट दी जाए. इसके साथ ही डीजल के वैट टैक्स में 50 फीसदी छूट देने की मांग है. इनके अलावा बस संचालकों की और भी दूसरी मांगे हैं, जिनके बारे में चर्चा की जाएगी. बस ऑपरेटर संघ के लोग बस स्टैंड में एकत्रित होंगे उसके बाद सभी परिवहन मंत्री से मुलाकात करने जाएंगे. मंत्री के सामने वे अपनी समस्याओं और मांगों को रखेंगे. परिवहन मंत्री से चर्चा के बाद ही ये साफ हो पाएगा की कब से बसों का संचालन किया जाएगा.
पढ़ें- SPECIAL: पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव में निजी गाड़ियों पर मजबूरी का सफर, बिगड़ रहा घर का बजट