रायपुर: छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के मालिकों की मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष और प्रमुख बस संचालकों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति 5 महीने के टैक्स माफ किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया. बस मालिकों ने छत्तीसगढ़ में बुधवार से बस संचालन का निर्णय लिया है.
शुरुआत में जरुरत के हिसाब से जहां जितने प्रतिशत बस की आवश्यकता होगी वहां उतनी ही बसें चलाई जाएगी. साथ ही बस संचालकों ने सांसद सुनील सोनी को ज्ञापन देते हुए उनसे मांग की है कि केंद्र सरकार बस मालिकों की चिंताजनक स्थिति को रखते हुए ईएमआई के ब्याज को माफ किया जाए. साथ ही जितने समय तक बस खड़ी थी उतने समय के लिए इंश्योरेंस कंपनी बस संचालकों को छूट दे. टोल टैक्स में दुगनी राशि वसूली की जा रही है उससे निजात दिलाने की भी मांग की गई है.