छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन के बीच बस संचालन पर असमंजस में संचालक

रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते क्रम में है. इसे देखते हुए रायपुर में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में अब बस संचालकों की परेशानी बढ़ गई है. उनका कहना है कि पहले लॉकडाउन से वह वैसे भी परेशान थे, अब फिर लॉकडाउन ने समस्या खड़ी कर दी है.

bus-operators-are-facing-problem-due-to-lockdown-announcement-of-7-days-in-raipur
रायपुर में बस संचालन को लेकर असमंजस में संचालक

By

Published : Sep 21, 2020, 5:05 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 25 मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद फ्लाइट, ट्रेन और बस की सुविधा देशभर में बंद कर दी गई थी. इसके बाद से जून में बसों का संचालन किया गया, लेकिन राजधानी रायपुर में यात्री न होने की वजह से बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. अब लॉकडाउन और अनलॉक फिर लॉकडाउन की आंख मिचौली से बस संचालक परेशान नजर आ रहे हैं.

रायपुर में बस संचालन को लेकर असमंजस में संचालक

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से बस संचालकों ने 8 सूत्रीय मांग को लेकर मुलाकात की है. इसके बाद 1 सितंबर से छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में बसों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन यात्री न मिलने की वजह से बस संचालकों की चिंता बढ़ी हुई थी. अब दोबारा लॉकडाउन से बस संचालक काफी परेशान हैं. उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सरकार की ओर से अभी तक बस संचालन को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं आया. इससे बस संचालक और यात्री दोनों असमंजस में हैं.

सवारी न मिलने से बस संचालक परेशान
अभी राजधानी से कुछ ही रूट के लिए बसें चल रही है. वह भी पहले जिस रूट में 17 से 18 बसें चला करती थी. अब महज 3 से 4 बसें चल रही हैं. उसमें भी सवारी न मिलने से बस संचालक परेशान हैं.

SPECIAL: ग्रीन सिग्नल के बाद भी थमे हैं बसों के पहिये, न सवारी मिल रही है न बस

छत्तीसगढ़ के 10 जिले में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर लॉकडाउन तक तालाबंदी.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदा बाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक तालाबंदी.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
  • बिलासपुर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.
  • मुंगेली में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक तालाबंदी के आदेश.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन रहेगा.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.

बस संचालक ने बताया कि शुरुआती लॉकडाउन के बाद जब बस का संचालन शुरू किया गया, तब से सभी बसें आधे पैसेंजर्स के साथ चल रही है. दोबारा लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए किया जा रहा है. ऐसे में बस संचालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बस मालिकों का कहना है कि इस लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन किया जाएगा या नहीं यह चिंता का विषय है. बस संचालक ने बताया कि इसे लेकर देर रात तक फैसला आ जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब टिकट काउंटर ही बंद रहेंगे, तो बसों का संचालन कैसे किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details