रायपुर:कोरोना संक्रमण के बीच इस साल दिवाली मनाई जा रही है. ऐसे में पब्लिक यातायात व्यवस्था का लोग कम इस्तेमाल कर रहे हैं. त्योहार पर अपने घर जाने वाले लोग बसों की जगह खुद की गाड़ियों से आना-जाना बेहतर समझ रहे हैं. रायपुर बस स्टैंड में बस संचालकों ने ETV भारत से बात की. उनका कहना था कि जिस तरह पहले लोग बसों से ट्रैवल करते थे, इस साल लोगों की भीड़ कम देखने को मिली है. हालांकि, दिवाली के एक-दो दिन पहले बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या ज्यादा थी.
ETV भारत की टीम ने बस संचालकों के साथ-साथ यात्रियों से भी बातचीत की. बस संचालकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों में डर अब भी बना हुआ है. बसों को सैनिटाइज तो किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोग बसों में कम यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में बस व्यवसायियों का काम प्रभावित हुआ है. त्योहारी सीजन में लोगों की भीड़ तो रही लेकिन पिछले साल जैसी भीड़ रहती थी, इस साल नहीं है. वहीं लोग अब खुद की गाड़ियों से यात्रा करना सुरक्षित मान रहे हैं.