छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किराया 25 % बढ़ गया, भाटागांव इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बस संचालन में क्यों हो रही देरी ? - raipur news

भाटागांव के इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. जबकि इसकी शुरुआत 1 सितंबर से ही होनी थी.

Bhatagaon Inter State Bus Terminal
भाटागांव इंटर स्टेट बस टर्मिनल

By

Published : Aug 31, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 8:17 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 20 अगस्त को भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का लोकार्पण किया गया. लेकिन भाटागांव स्थित इंटरस्टेट बस टर्मिनल से बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. 1 सितंबर से भाटागांव स्थित बस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू होना था, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण यात्री बसों का संचालन शुरू होने में अभी और समय लग सकता है. यहां बस स्टैंड परिसर में ही यातायात थाना भवन का निर्माण करा दिया गया. सितंबर में छत्तीसगढ़ में कई त्योहार हैं, इसके साथ ही यहां पर होटल, चाय ठेला और बसों की रिपेयरिंग के लिए भी कोई दुकान नहीं बन पाई है. इस कारण यात्री बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है.

भाटागांव इंटर स्टेट बस टर्मिनल
करीब 20 ट्रैवल एजेंसी को नहीं मिला है कांप्लेक्स

भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से यात्री बसों के संचालन को लेकर बस संचालक अब्दुल कदीर ने बताया कि भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का संचालन करने में संचालकों को कोई परेशानी नहीं है. लेकिन वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बस में अगर कोई खराबी आ जाती है, तो रिपेयरिंग के लिए किसी तरह की कोई दुकान की व्यवस्था भी वहां नहीं है. प्रशासन द्वारा 15 बस ट्रैवल्स को ही ऑफिस संचालन के लिए कांप्लेक्स दिये गए हैं. करीब 20 बस ट्रैवल्स वालों को ऑफिस के लिए अब तक कांप्लेक्स की व्यवस्था नहीं हो पाई है. ऐसे में यात्री अपना टिकट कैसे बुक करा पाएंगे.

भाटागांव इंटर स्टेट बस टर्मिनल से 350 बसों का होगा संचालन

छत्तीसगढ़ में करीब 1200 बसें हैं, जो इंटर डिस्ट्रिक और इंटर स्टेट संचालित होती हैं. निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि शुरुआत में इंटर स्टेट बस टर्मिनल से करीब 350 बसों का संचालन शुरू होगा. इसके बाद धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. सभी बसें आउटर होकर अपने गंतव्य तक निकलेंगी. इसी तरह वापस बस स्टैंड पहुंचेंगी. ट्रैफिक कम करने के लिए रूट चार्ट भी तय कर दिया गया है.

यात्री बसों के किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि

रायपुर से बलोदा बाजार का किराया पहले 80 रुपये था, जो अब 25 प्रतिशत बढ़ने के बाद 100 रुपये हो गया. रायपुर से सरायपाली का किराया पहले 155 रुपये था, अब 195 रुपया हो गया है. रायपुर से बिलासपुर का किराया पहले 100 रुपये था, जो बढ़कर 125 रुपये हो गया है. इसी तरह रायपुर से जगदलपुर का किराया पहले 390 रुपये था, जो अब 485 रुपये हो गया है. रायपुर से अंबिकापुर का किराया पहले 450 रुपये था, अब 550 रुपये हो गया है. रायपुर से गढ़वा का किराया 900 रुपये था, जो अब 1120 रुपये हो गया है. इसी तरह रायपुर से नागपुर का किराया पहले 500 रुपये था, बढ़कर 625 रुपये हो गया है. रायपुर से संबलपुर का किराया पहले 400 रुपये था, जो बढ़ने के बाद अब 500 रुपये हो गया है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details