रायपुर : राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 20 अगस्त को भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का लोकार्पण किया गया. लेकिन भाटागांव स्थित इंटरस्टेट बस टर्मिनल से बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. 1 सितंबर से भाटागांव स्थित बस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू होना था, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण यात्री बसों का संचालन शुरू होने में अभी और समय लग सकता है. यहां बस स्टैंड परिसर में ही यातायात थाना भवन का निर्माण करा दिया गया. सितंबर में छत्तीसगढ़ में कई त्योहार हैं, इसके साथ ही यहां पर होटल, चाय ठेला और बसों की रिपेयरिंग के लिए भी कोई दुकान नहीं बन पाई है. इस कारण यात्री बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है.
भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से यात्री बसों के संचालन को लेकर बस संचालक अब्दुल कदीर ने बताया कि भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का संचालन करने में संचालकों को कोई परेशानी नहीं है. लेकिन वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बस में अगर कोई खराबी आ जाती है, तो रिपेयरिंग के लिए किसी तरह की कोई दुकान की व्यवस्था भी वहां नहीं है. प्रशासन द्वारा 15 बस ट्रैवल्स को ही ऑफिस संचालन के लिए कांप्लेक्स दिये गए हैं. करीब 20 बस ट्रैवल्स वालों को ऑफिस के लिए अब तक कांप्लेक्स की व्यवस्था नहीं हो पाई है. ऐसे में यात्री अपना टिकट कैसे बुक करा पाएंगे.
भाटागांव इंटर स्टेट बस टर्मिनल से 350 बसों का होगा संचालन