छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 30% तक हो सकती है बस किराए में वृद्धि - raipur news

हड़ताल खत्म होने के बाद से छत्तीसगढ़ में बसों का संचालन शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में बस संचालक एसोसिएशन ने यात्री किराया वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल की थी. अब परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा के बाद उम्मीद है कि बस किराए में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.

Bus fares may increase by up to 30%
30% तक हो सकती है बस किराए में वृद्धि

By

Published : Jul 20, 2021, 1:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बस संचालक एसोसिएशन की हड़ताल खत्म होने के बाद से प्रदेश में अब बसों का संचालन जारी है. बस संचालक एसोसिएशन की परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा होने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आने वाले दिनों में बस संचालकों की यात्री किराया वृद्धि करने की मांग पूरी हो जाएगी. आश्वासन मिलने के बाद ही बस संचालकों ने अपनी बसों का संचालन शुरू कर दिया है.

30% तक हो सकती है बस किराए में वृद्धि

30 फीसदी तक बढ़ सकता है किराया

ईटीवी भारत ने आने वाले दिनों में किराया वृद्धि को लेकर बस संचालक एसोसिएशन से बातचीत की. हमने जाना कि बसों का किराया आने वाले समय में कितना होगा. फिलहाल बस एसोसिएशन का यह कहना है कि ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. हमने सरकार से मांग की थी कि 40% किराया वृद्धि की जाए, लेकिन परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद 30 प्रतिशत किराए में वृद्धि को लेकर उम्मीद जताई जा रही है.

30% तक हो सकती है बस किराए में वृद्धि
छत्तीसगढ़ में बस संचालक एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, यात्रियों को मिली राहत


छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने बताया कि वर्तमान में 1 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से सामान्य गाड़ियों में किराया लिया जा रहा है. अभी परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही किराया बढ़ाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के दौरान बस व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों को बहुत परेशानी हुई है. हमारी मांग थी कि 40% तक किराए में वृद्धि की जाए, लेकिन हमें उम्मीद है कि 30% तक किराए में वृद्धि हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बस संचालकों और आम जनता को ध्यान में रखते हुए सरकार फैसला लेगी, ताकि दोनों पक्षों को किसी प्रकार से नुकसान ना हो और ना ही किसी को आर्थिक दिक्कत हो.

इस पद्धति से लिया जा रहा है किराया

वर्तमान में सामान्य बसों में पहले किलोमीटर का किराया 5 रुपए निर्धारित है,उसके बाद 1 प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया जुड़ता जाता है, उदाहरण के तौर सामान्य बस में 100 किलोमीटर की दूरी तय की जाती है तो पहले 1 किलोमीटर का 5 रूपए और बाकी 99 किलोमीटर का किराया 99 रुपए होता है ऐसे में कुल किराया 104 रुपए लिया जाता है।।


वृद्धि होने पर करीब इतना होगा किराया

30 प्रतिशत के हिसाब से अगर किराए में वृद्धि होगी, तो 100 किलोमीटर का किराया लगभग 134 रुपए लिया जाएगा.

सामान्य बसों का वर्तमान किराया

  • वर्तमान में रायपुर से बलौदाबाजार का किराया 85 से 90 रुपए है. यदि 30% किराए में वृद्धि की जाए, तो 110 रुपए से 117 रुपए तक हो जाएगा.
  • वर्तमान में रायपुर से दुर्ग का किराया 50 रुपए है. 30% किराया वृद्धि होने पर ये लगभग 65 रुपए हो जाएगा.
  • वर्तमान में रायपुर से कांकेर 180 से 200 रुपए किराया लिया जा रहा है. वृद्धि होने के बाद लगभग 235 से 260 रुपए किराया लिया जाएगा.
  • वर्तमान में कांकेर से जगदलपुर का 220 से 240 किराया है. वृद्धि होने के बाद लगभग 285 रुपए से 312 रुपए तक हो जाएगा.
  • वर्तमान में स्लीपर बस में रायपुर से जगदलपुर का किराया 450 से 500 रुपए के बीच लिया जाता है. बस किराए में 30 प्रतिशत वृद्धि होने के बाद लगभग 585 रुपए से 650 रुपए लिया जाएगा.

इसी तरह अलग-अलग बसों के किराए निर्धारित किए जाएंगे. सामान्य बसों के अलावा डीलक्स, सुपर डीलक्स और एसी बसों के किरायों में भी वृद्धि होनी है. फिलहाल बस संचालक संघ के लोगों का कहना है कि डीजल के दाम आज महंगे हो गए हैं, ऐसे में उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि जल्द ही सरकार इस पर फैसला लेगी और लगभग 30% तक किराए में वृद्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details