रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने पिछले 1 महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन ने हर वर्ग के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. बस संचालकों से लेकर बस के ड्राइवर,कंडक्टर, मुंशी और हेल्पर्स की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है. ने जैसे-तैसे अपना परिवार पाल रहे हैं. अब इनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है.
छत्तीसगढ़ में लगभग 15,000 बसें संचालित होती है. इन बसों में काम करने वाले लोगों की संख्या लगभग 52 हजार है. इस 1 महीने के लॉकडाउन के दौरान बस मालिकों को लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान सहना पड़ा है. बस में काम करने वाले ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, मुंशी और क्लीनर को शासन-प्रशासन या फिर बस मालिकों की तरफ से कोई राशि या आर्थिक मदद भी नहीं मिल पाई है. जिसके कारण इन लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.
लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे 'मिशन कर्तव्य' के युवा
परिवहन मंत्री से मिला सिर्फ आश्वासन
राजधानी के पंडरी बस स्टैंड स्थित बस कर्मचारी कल्याण समिति के लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो इन कर्मचारियों का गुस्सा सरकार और बस संचालकों पर फूट पड़ा. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और बस संचालकों की ओर से इन्हें कोई राहत या मदद नहीं मिल रही है. जिसके कारण रोजी-रोटी चलाना भी अब मुश्किल हो गया है. परिवार चलाने के लिए अब इन लोगों को दूसरों से कर्ज लेना पड़ रहा है. परिवहन मंत्री से मिलकर गुजारा भत्ता की मांग की गई थी, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला.