छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भोपाल में सरेराह उतरवाया युवती का बुर्का, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल, 2 आरोपी गिरफ्तार - वीडियो वायरल

भोपाल (Bhopal) के ईंटखेड़ी (Intkhedi) में एक युवती का बुर्का (Burqa) जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. वीडियो (Video) सामने आने के बाद बवाल मच गया है. पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested) कर लिया है.

girl's burqa was removed in Bhopal
भोपाल में सरेराह उतरवाया युवती का बुर्का

By

Published : Oct 18, 2021, 9:01 AM IST

हैदराबाद/रायपुरः मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक लड़की का बुर्का (Burqa) जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. दरअसल, भोपाल के ईंटखेड़ी (Intkhedi) क्षेत्र में एक युवक और युवती बीच सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान वहां कुछ मुस्लिम संगठन (Muslim organization) के लोग पहुंच गए और लड़की पर बुर्का उतारने के लिए दबाव बनाने लगे. उनका आरोप था कि युवती गैर मुस्लिम (Girl non muslim) होकर बुर्का पहन रही है और कौम को बदनाम कर रही है.

वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल

वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. इस मामले में लड़का और लड़की ने तो पुलिस में शिकायत नहीं की लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह वीडियो ईंटखेड़ी क्षेत्र का है. लड़का-लड़की दोनों उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, बावजूद इसके लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा. मजबूरी में लड़के के कहने पर लड़की ने बुर्का उतारकर लोगों को दे दिया. युवती से बुर्का उतरवाने के बाद आरोपी नकाब भी उतरवाने का दबाव बना रहे थे.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ईंटखेड़ी थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि "यह घटना इस्लाम नगर की है. यहां एक्टिवा सवार एक युवक शनिवार दोपहर करीब 11 से 1 बजे के बीच एक लड़की के साथ पहुंचा था. एक्टिवा पर फूलों की माला चढ़ी हुई थी, जबकि उसके साथ एक लड़की बुर्का पहने हुए थी. इसके बाद कुछ लोग वहां पहुंच गए और युवती से जबरन बुर्का उतरवाने लगे. लड़का और लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी. वीडियो के आधार पर शोएब और अब्दुल माजिद नाम के युवकों को गिरफ्तार कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details