रायपुर:राजधानी से सटे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नारा पीपरहट्टा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार की सुबह एक युवक की अधजली लाश और अधजली स्कूटी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आस-पास के लोगों ने अधजली लाश को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
यह पूरा मामला नारा पीपरहट्टा गांव का है. युवक की पहचान किशन गिलहरे के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. मृतक चटोद निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि देर रात किशन की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है . फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस समेत साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.
रायपुर: युवक की अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका - किशन गिलहरे
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नारा पीपरहट्टा गांव में एक युवक की अधजली लाश मिली है. केस में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, मुख्य आरोपी पूनम सिंह ठाकुर ने चाकू मारकर किशन गिलहरे की हत्या की है. इसके बाद सभी ने मिलकर शव और स्कूटी को आग लगा दी थी.
पढ़ें-SPECIAL: बस्तर में बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध, पुलिस की तरफ ताकती पीड़िताएं
राजधानी में बढ़ रहा क्राइम रेट
राजधानी में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक महीने पहले ही राजधानी रायपुर के क्वींस क्लब में लॉकडाउन के दौरान पार्टी चल रही थी जिसमें गोली चलने की वारदात हुई थी. उसके बाद राजधानी रायपुर के सबसे बिजी चौक जयस्तंभ चौक में खुलेआम चाकू बाजी की घटना हुई थी. जिसमें अगले ही दिन चाकू लगने वाले व्यक्ति की मौत हो गई हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सारी कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है.