छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: डीडी नगर में मिली जली हुई लाश - डीडी नगर रायपुर

रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत भाठागांव इलाके में गोकुलधाम सोसायटी के पास एक जली हुई लाश मिली है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.

burnt-dead-body-found-in-dd-nagar-raipur
डीडी नगर में मिली जली हुई लाश

By

Published : Jan 8, 2021, 12:09 PM IST

रायपुर: राजधानी में हत्या का एक और संगीन मामला सामने आया है. डीडी नगर थाना अंतर्गत भाठागांव इलाके में गोकुलधाम सोसायटी के पास एक जली हुई लाश मिली है. ये खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच है. डीडी नगर पुलिस ने बताया कि लाश पूरी तरह से जल चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लाश लगभग पूरी जल चुकी है, इसकी वजह से इसकी शिनाख्त करने में काफी परेशानी आ रही है. लाश को देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या गुरुवार रात की है.

नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने कहा- जिंदा जला देंगे

जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौजूद

आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया. जांच में फॉरेंसिक टीम भी जुट गई है. राजधानी में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन अपराधियों पर लगाम लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.





ABOUT THE AUTHOR

...view details