रायपुर: राजधानी में हत्या का एक और संगीन मामला सामने आया है. डीडी नगर थाना अंतर्गत भाठागांव इलाके में गोकुलधाम सोसायटी के पास एक जली हुई लाश मिली है. ये खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच है. डीडी नगर पुलिस ने बताया कि लाश पूरी तरह से जल चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लाश लगभग पूरी जल चुकी है, इसकी वजह से इसकी शिनाख्त करने में काफी परेशानी आ रही है. लाश को देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या गुरुवार रात की है.