रायपुर: भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) के रायपुर शाखा कार्यालय के मैग्नेटो मॉल में खिलौनों के कई दुकानों पर छापे मारे गए. ब्यूरो ने मानक चिन्ह के बगैर वाले खिलौने जब्त किए हैं. बीआईएस रायपुर शाखा के प्रमुख वी गोपीनाथ के निर्देश पर बीआईएस की टीम ने मैग्नेटो मॉल में स्थित 3 दुकानों पर दबिश दी और सभी जगहों से बिना आईएसआई मार्क के खिलौने जब्त किए. इन पर बीआईएस का वैध लाइसेंस लिए बिना खिलौना बनाने वाले व्यापारियों के खिलौनों को बेचने का आरोप है.
नियम उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
उद्योग मंत्रालय की ओर से एक जनवरी 2021 से 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के खेलने के लिए बनाई गई वस्तुओं यानि खिलौनों पर आईएसआई मार्क अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके कारण कोई भी व्यक्ति बिना आईएसआई मार्क (मानक चिह्न) के खिलौने ना तो बना सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं और ना ही उन्हें संग्रहित कर रख सकते हैं.