छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में बंटी बबली गैंग सक्रिय, आयुर्वेद कॉलेज की आया से ठगी - गोल बाजार थाना

रायपुर में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार शासकीय आयुर्वेद कॉलेज की आया ठगी का शिकार हो गई. आरोपी ठग की तलाश में रायपुर पुलिस जुटी है.

Raipur Police
रायपुर पुलिस

By

Published : Jun 29, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:50 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के रायपुर में बंटी बबली गैंग सक्रिय है. गैंग ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया है. इस गैंग ने बुजुर्ग महिला से 90 हजार के जेवर उतरवाए. उसके बाद नौ दो ग्यारह हो गए. जिस बुजुर्ग महिला से ठगी हुई है, वह शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की आया है. पीड़िता ने गोलबाजार थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:जमानत मिलने के बाद कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा ने एसपी से क्यों लगाई सुरक्षा की गुहार, जानिए वजह...

क्या है पूरा मामला:यहपूरा मामला रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र का है. पीड़िता गोल बाजार से लगी एक ज्वेलरी शॉप में गई थी. यहां ठग पहले से मौजूद थे. बाहर निकलने पर एक महिला मिली. उसने अपनी दुख भरी कहानी बताई. उसने कहा कि पति अक्सर मारपीट करता है. आप मेरी कुछ मदद करें. मैं शहर में नई हूं. इतने में उसका साथी वहां आता है. वह कहता है कि मेरे पास नोटों का बंडल और कुछ कंगन है. मैं कंगन का इस्तेमाल नहीं कर सकता. आप दोनों यह रुपये ले लो. उसने भरोसे में लेकर महिलाओं से कहा कि आप मुझे अपने जेवर दे दो. बदले में मुझसे नोटों का बंडल और जेवर ले लो. इनसे आप जितनी मर्जी जेवर खरीद सकते हैं. युवक ने दावा किया कि नोटों के बंडल में करीब 5 लाख रुपए हैं. दूसरी महिला को देख मितातिन ने भी अपने करधन, मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स करीब 90 हजार रुपये के जेवर उतारकर युवक को दे दिया. उसके बाद युवक ने रुमाल में लपेटकर नोटों के बंडल और कंगन महिला को दे दिया. इसके बाद वह चला गया. दूसरी महिला भी वहां से चली गई. घर जाकर रुमाल खोलकर देखा तो उसमें पत्थर और नोटों की जगह कागज थे.


एफआईआर दर्ज:ठगी का शिकार हुई महिला गोलबाजार थाने पहुंची. इसके बाद पुलिस को आपबीती बताई. महिला की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया "महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अज्ञात युवक और युवती ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है."

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details