Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ में इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई - विभागों में निकली बंपर भर्ती
छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल भर्ती के लिए 543 पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं संस्कृति विभाग में 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 650 चिकित्सकों की भर्ती निकली है. Chhattisgarh Job News
छत्तीसगढ़ में निकली बंपर भर्ती
By
Published : Jun 5, 2023, 6:08 PM IST
रायपुर: कांस्टेबल पद के लिए 543 विभिन्न पदों पर सशस्त्र सीमा बल की भर्ती निकाली गई है. जिसके तहत धोबी, नाई, सफाई वाला, ड्राइवर, माली, दर्जी, बढ़ाई और कुक समेत अन्य पद शामिल हैं. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है. वहीं दिये गए पदों से संबंधित 1 से 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
अलग अलग पदों पर भर्ती के मापदंड: आयु की बात की जाए तो सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. उम्मीदवार 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. सामान्य वर्ग के लिए ₹100 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण और स्किल टेस्ट के बाद ही चयन किया जाएगा.
संस्कृति विभाग में निकली 7 पदों पर भर्ती: संस्कृति विभाग में 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें पूरालखावत, पुरातत्व अधिकारी, पुरातत्ववेता, मुद्रा शास्त्री और संग्रह अध्यक्ष के पद निकाले गए हैं. इच्छुक व्यक्ति 17 जून तक इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. वहीं 18-19 जून को आवेदन में त्रुटि सुधार किए जाएंगे. इन पदों के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें माइनस मार्किंग भी रखी जाएगी. लिखित परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे. वही सेकंड राउंड में इंटरव्यू होगा, जिसके लिए 30 नंबर निर्धारित किए गए हैं.
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर का इंटरव्यू:8 जून को कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 21 पदों के लिए 57 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. इस साक्षात्कार के पहले 16 अक्टूबर 2022 को सीजीपीएससी कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की लिखित परीक्षा आयोजित की थी. जिसके परिणाम हाल ही में जारी हुए हैं. अब साक्षात्कार का दिन निर्धारित कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेजों में 650 चिकित्सकों की होगी भर्ती: छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में 650 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर, रेजिडेंट की भर्ती होगी. वहीं तृतीय चतुर्थ कर्मचारी के साथ कुल 6500 पदों पर भर्ती जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही इस सभी भर्ती के संबंध में तिथियों की घोषणा की जायेगी. इसके अतिरिक्त 58 फीसदी आरक्षण के आधार पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.