रायपुर:प्रदेश में अगले कुछ महीनों में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकलने वाली (recruitment in Chhattisgarh government departments ) है. जल संसाधन, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली कंपनी में बंपर भर्ती निकलने वाली है. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए और घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती निकली है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में क्लास थ्री के 3046 पदों पर नियुक्ति होनी है. रायपुर के साथ-साथ बलरामपुर, बस्तर, कोरिया में भी भर्तियां निकलने वाली है.
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में निकलने वाली है बंपर भर्ती, जानिए किस विभाग में कितनी होगी भर्तियां ? - recruitment in Chhattisgarh government departments
छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर बंपर भर्ती निकलने वाली है (recruitment in Chhattisgarh government departments ) है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
![छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में निकलने वाली है बंपर भर्ती, जानिए किस विभाग में कितनी होगी भर्तियां ? recruitment in Chhattisgarh government departments](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15018347-thumbnail-3x2-samp.jpg)
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग में निकली बंपर भर्ती, 26 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
पीडब्ल्यूडी, लघु वनोपज संघ, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग के पद के लिए व्यापम और पीएससी की परीक्षाएं हो रही है. जल संसाधन में 400 सब इंजीनियर, राजस्व विभाग में 301 पटवारी, स्वास्थ्य विभाग में 826 स्टाफ नर्स, बिजली कंपनी में 300 सब इंजीनियर और 400 ऑपरेटर के पद खाली हैं. इस पर भी जल्द भर्ती निकलने वाली है. चिकित्सा शिक्षा संचनालय में 21 सीनियर रजिस्ट्रार, 113 सीनियर रेसिडेंट, 292 जूनियर रेसिडेंट, 146 डेमोंस्ट्रेटर , 156 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भर्ती निकलने वाली है. 443 पद चिकित्सा अधिकारी और 641 पद स्पेशलिस्ट पर भर्ती जारी है.