छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उठाईगिरी से परेशान सराफा कारोबारियों ने की सुरक्षा की मांग - Bullion merchant

उठाईगिरी की घटनाओं से परेशान सराफा कारोबारियों ने एसएसपी अजय यादव से मुलाकात की. कारोबारियों ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

businessmen-met-with-ssp-regarding-security
SSP से मिले सराफा कारोबारी

By

Published : Mar 12, 2021, 9:11 PM IST

रायपुरः उठाईगिरी की समस्या से परेशान रायपुर के सराफा कारोबारियों ने एसएसपी अजय यादव से मुलाकात की है. सराफा कारोबारियों ने एसएसपी से बाजार में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. कारोबारियों का कहना है कि पुलिस को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी चाहिए.

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू सहित दूसरे पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्हें बताया कि राजधानी रायपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सराफा का व्यवसाय करने वाले कारोबारी भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सराफा कारोबारियों की शिकायत पर SSP ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया. जिसके बाद कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिए.

रायपुरः खाद और धान की चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दुकानों में बढ़ा चोरी का मामला

दुकानों में चोरी और उठाईगिरी की घटनाओं से सराफा कारोबारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं. राजधानी रायपुर के मुख्य सराफा बाजार और सदर बाजार में उठाईगिरी की घटनाएं बढ़ रही है. हीरापुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में दो अज्ञात महिलाओं ने सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. इस तरह की घटनाएं बाजार में रोजाना होती है. जिससे लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details