रायपुरः उठाईगिरी की समस्या से परेशान रायपुर के सराफा कारोबारियों ने एसएसपी अजय यादव से मुलाकात की है. सराफा कारोबारियों ने एसएसपी से बाजार में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. कारोबारियों का कहना है कि पुलिस को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी चाहिए.
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू सहित दूसरे पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्हें बताया कि राजधानी रायपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सराफा का व्यवसाय करने वाले कारोबारी भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सराफा कारोबारियों की शिकायत पर SSP ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया. जिसके बाद कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिए.