छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अब शाम 7 बजे के बाद बंद रहेगा सराफा बाजार, व्यापारियों का फैसला - Jewellery shops raipur

रायपुर सराफा बाजार एसोसिएशन ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दुकानें शाम 7 बजे के बाद बंद रखने का फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है और लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

After 7 pm the sarafa market of Raipur will closed due to covid 19 case
बंद रहेंगी सराफा दुकानें

By

Published : Jun 15, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 7:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में राजधानी रायपुर के सराफा एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि अब शाम 7 बजे के बाद सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी. हालांकि राज्य सरकार की ओर से छूट है कि व्यापारी रात 9 बजे तक दुकानें खुली रख सकते हैं.

शाम 7 बजे के बाद बंद रहेंगी दुकानें

गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने रियायत के साथ व्यापारियों को राहत भी दी है. अनलॉक के नियमों के मुताबिक सभी दुकानें अब खुल सकती हैं, लेकिन कुछ शर्तों का पालन करना होगा. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग शामिल है. इसके बावजदू प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अबतक छत्तीसगढ़ में संक्रमित लोगों की संख्या 1600 के पार हो चुकी है.

शाम 7 बजे के बाद बंद रहेंगी दुकानें
एसोसिएशन के अध्यक्ष हराक मालू ने बताया कि, 'सभी साथियों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि प्रदेश में लगातार जिस हिसाब से मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में शाम 7 बजे के बाद से दुकानें बंद कर दी जाएंगी. ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकेगा. रायपुर सराफा एसोसिएशन के अंतर्गत 1500 सराफा दुकानें आती हैं'. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि अर्थव्यवस्था भी ठीक बनी रहे और संक्रमण का खतरा भी कम से कम रहे.

पढ़ें :राजनांदगांव: मास्क नहीं पहनने वाले व्यापारियों को एसपी ने लगाई फटकार

नियमों का पालन जरूरी

बता दें, लगातार व्यपारियों से नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलने की हिदायत दी जा रही है. बावजूद इसके कई जिलों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन न करने और मास्क नहीं पहने की शिकायत आ रही है. हाल ही में राजनांदगांव एसपी जीतेंद्र शुक्ला ने अचानक बाजार का दौरा कर उन व्यापारियों को कड़ी फटकार लगाई है जो नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे थे. एसपी ने सभी को वार्निंग देते हुए कहा कि जो भी व्यापारी नियम नहीं मानेंगे उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी. लगभग हर जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग बिना किसी परवाह के घूमते और खरीदारी करते दिख रहे हैं. ऐसे में सराफा व्यापारियों का यह फैसला सराहनीय है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details