रायपुर: राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित क्वींस क्लब में देर रात फायरिंग के केस में पुलिस ने बिल्डर और होटल संचालक सुबोध सिंघानिया के बेटे हर्षित सिंघानिया सहित सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान क्वींस क्लब में पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी. पार्टी के दौरान दो गुटों में झड़प होने पर हितेश पटेल नाम के युवक ने गोली चलाई है.
फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि क्वींस क्लब में गोली चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. हितेश पटेल नाम के युवक के गोली चलाने की बात सामने आई है. क्वींस क्लब में कोई पार्सल लेने आया हुआ था, उसके साथ विवाद हुआ, जिसके बाद हवा में गोली चलाई गई थी. इसकी जांच की जा रही है.