छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News : तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - Telibandha thana

तेलीबांधा चौक में शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार युवक को टक्कर मार दी.जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई.

Bullet rider youth died in road accident
बुलेट सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Jun 9, 2023, 7:19 PM IST

रायपुर :तेलीबांधा चौक के आगे शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक ट्रक ने बुलेट सवार युवक को टक्कर मार दी. बुलेट सवार युवक महिंद्रा कंपनी में टेक्निकल इंजीनियर के पद पर काम करता था. हादसे के बाद बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत कार्रवाई की है.

कैसे हुआ हादसा :तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "तेलीबांधा चौक के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे पचपेड़ी नाका से मंदिरहसौद की ओर ट्रक जा रही थी . उसी समय बुलेट सवार युवक सुमित लाटा अवंती विहार से वीआईपी रोड जाने के लिए निकला हुआ था. इस दौरान तेलीबांधा चौक के थोड़ा आगे ट्रक ने पीछे से बुलेट को टक्कर मार दी. जिसके बाद बुलेट सवार ट्रक की चपेट में आ गया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज किया और पचंनामा की कार्रवाई पूरी की. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. ट्रक ड्राइवर रामचंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है."

तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत
चलती कार में लगी भीषण आग,देखिए वीडियो
लोहे का कबाड़ बेचने वाला चोर गिरोह का पर्दाफाश



कहां जा रहा था युवक : महिंद्रा कंपनी में काम करने वाला टेक्निकल इंजीनियर सुमित लाटा तेलीबांधा वीआईपी रोड में रहने वाले महिंद्रा होम फाइनेंस के एरिया मैनेजर मणिकांत चतुर्वेदी को उनकी बुलेट को वापस करने जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. युवक बुलेट लेकर एरिया मैनेजर के घर नहीं पहुंचा तो एरिया मैनेजर ने फोन लगाया, जिसके बाद युवक का फोन तेलीबांधा पुलिस की टीम ने रिसीव किया.पुलिस ने बताया बुलेट चला रहा सुमित लाटा की सड़क हादसे में मौत हो गई. सुमित लाटा राजस्थान का रहने वाला था, जो रायपुर के अवंती विहार में रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details