रायपुरः बिल्डिंग मटेरियल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही पिछले कुछ दिनों से इनकी सप्लाई भी प्रभावित हुई है. इसकी वजह से आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग तक बेहद परेशान है.
बिल्डिंग मटेरियल सीमेंट, ईंट, रेत, गिट्टी, सरिया इन सभी के दाम 30% से ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके साथ ही रेत खदानों की संख्या लगातार घट रही है. रेत और सीमेंट की कीमत बेहद तेजी से बढ़ी हैं. पहले जहां 1 हजार किलो रेत की कीमत 43,100 हुआ करती थी, वहीं अब बढ़कर 52,100 रुपए पहुंच गई है.
रेत की खदानें बंद हो चुकी हैं इसकी वजह से रेट की शॉर्टेज बनी हुई है. सरिया की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इस सबका असर आम आदमी के सपने पर पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ने से घरों के निर्माण भी रुक गए हैं. ऐसे में व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने अपना विरोध जताया था.साथ ही कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन इस विरोध और ज्ञापन का कोई खास असर नहीं हुआ. निर्माण सामग्री के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं.