रायपुर: राजधानी के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से नाराज एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक का नाम बुधराम सोनकर है. मरने से पहले मृतक ने आरंग थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं करने और गलत आरोप लगाने का आरोप लगाया है. Budhram Sonkar suicide case मृतक के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में कुछ अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.raipur latest news
रायपुर के आरंग में शख्स ने की आत्महत्या
क्या है पूरा मामला:यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक बुधराम सोनकर के खिलाफ राजू निषाद ने मारपीट और गाली गलौज की शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई थी. जिसपर बुधराम के खिलाफ धारा 294, 223 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इसके बाद जमानत पर बुधराम रिहा हुआ था. थाने से आने के बाद सोमवार की सुबह बुधराम ने जहर खा लिया. सुसाइड नोट में उसने आरंग थाना प्रभारी पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
सुसाइड नोट में बुधराम ने क्या लिखा:सुसाइड नोट में बुधराम ने लिखा है कि "मुझे राजू निषाद और राजेश निषाद ने इतना प्रताड़ित किया कि मैं ये कदम उठाने जा रहा हूं, मुझे माफ करना. मैं मरना नहीं चाहता था. लेकिन मजबूरी में कदम उठा रहा हूं. राजेश निषाद और राजू निषाद अपने भैया-भाभी का धौंस दिखाकर प्रताड़ित करता था"
ये भी पढ़ें: रायपुर पुलिस ने खुदकुशी कर रही महिला की बचाई जान
इस केस में पुलिस का क्या है बयान:पुलिस ने बताया कि "राजू निषाद ने आरंग पुलिस एसपी कार्यालय में 31 अक्टूबर को उपस्थित होकर शिकायत पत्र दिया था. शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर को आवेदक मछली खरीदने भट्टी रोड आरंग गया था. यहां खड़े बुधराम सोनकर ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने अपना इलाज शासकीय अस्पताल में कराया. जहां डाक्टर द्वारा आंबेडकर अस्पताल रायपुर रिफर कर दिया. आवेदक का यह शिकायत पत्र थाना आरंग को 10 नवंबर को प्राप्त हुआ जिस पर आवेदक बुधराम सोनकर द्वारा प्रार्थी राजू निषाद को गाली गलौज कर मारपीट करना पाए जाने पर दिनांक 12 नवंबर को अपराध कायम कर किया गया. आरोपित बुधराम सोनकर 13 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद बुधराम जमानत पर रिहा कर दिया गया. उसके बाद उसने राजू निषाद की तरफ से की गई कार्रवाई से गुस्सा होकर जहर खा लिया. बुधराम का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसके बाद उसकी मौत हो गई. बुधराम ने अपने सुसाइड नोट में शिकायत करने वालों पर झूठी शिकायत करने और थाना प्रभारी पर उसकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है. अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है."
बुधराम के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज :पुलिस ने बताया कि"बुधराम सोनकर के विरुद्ध थाना आरंग में अवैध शराब बिक्री संबंधी छह प्रकरण और मारपीट के एक प्रकरण सहित कुल सात केस दर्ज हैं. उसके बेटे के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं."