छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Budh Rashi Parivartan 2023: 07 फरवरी को बुध करेंगे मकर राशि में प्रवेश, राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, आइए जानते हैं - कुंभ राशि

Budh Gochar 2023 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है. बुध ग्रह को व्यापार, बुद्धि, संवाद और वाणी के कारक माना गया हैं. ऐसा माना जाता है कि बुध ग्रह की कृपा के बिना कोई भी व्यक्ति उच्च पद नहीं पा सकता. जनवरी माह में शनि और शुक्र के गोचर का सभी राशियों में प्रभाव पड़ा है. अब अगले माह फरवरी में भी कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसमें मुख्यरूप से बुध ग्रह भी शामिल है.

Budh Gochar 2023
बुध गोचर 2023

By

Published : Jan 26, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:02 AM IST

रायपुर/हैदराबाद: 7 फरवरी 2023 को धनु राशि से निकलकर बुध ग्रह शनिदेव की राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका सभी राशियों में उनुकुल और प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा. तो आइये जानते है बुध गोचर 2023 से फरवरी में किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.

मेष राशि: बुध गोचर 2023 मेष राशि के जातकों के लिए फलदायक होगा. काम करने वाले पेशेवरों के लिए यह बेहद शुभ माना जा रहा है. बुध आपकी वैचारिक क्षमता का भी विकास करेगा और आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. इस दौरान आप अपने प्रतिद्वंद्वियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.

वृषभ राशि:वृषभ राशि वालों के लिए बुध का मकर राशि में प्रवेश बेहद लाभकारी रहने वाला है. बुध के मकर राशि में रहने के दौरान वृषभ राशि के जातकों के परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संभव हैं. माता की सेहत में सुधार होगा. बुध गोचर 2023 के प्रभाव से आपका भाग्योदय के संयोग बन रहे हैं.

मिथुन राशि: बुध गोचर 2023 आपके लिए शुभ साबित होगा. इस दौरान आपके जीवन में अच्छी घटनाएं भी घटित होंगी. आप अपने साथी के साथ मृदुभाषी होंगे. आप ऐसी गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा शामिल होंगे, जिससे आपको खुशियां हासिल होंगी. जीवनसाथी के साथ यात्रा के संजोग बन रहे है.

कर्क राशि:बुध राशि परिवर्तन 2023 के दौरान आप अपने कार्यस्थल पर प्रदर्शन के दबाव का अनुभव कर सकते हैं. तनाव दूर करने के लिए आपको आराम करने की सलाह दी जाती है. कुछ कार्यों में देरी की वजह से परेशान रहेंगे. लेकिन आपको मजबूत और लगातार मेहनत करने की जरूरत है. इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. धन हानि के योग हैं. किसी को पैसे उधार देने से बचें. सोच-समझकर धन खर्च करें. नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें:valentine day 2023: 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानिए

सिंह राशि: बुध का मकर राशि में प्रवेश सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. इस गोचर के दौरान आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. यह समय आपकी मौज-मस्ती और व्यवसाय की उन्नति के लिए अनुकूल रहेगा. आपके प्रयास से लाभ मिल सकता है, इसलिए प्रयासों में कमी ना आने दें.

कन्या राशि:कन्या राशि वालों के लिए बुध राशि परिवर्तन 2023 आर्थिक मोर्चे पर लाभकारी रहने वाला है. कन्या राशि वालों का वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. प्रेम संबंधों में चल रही दिक्कतों से जातकों को छुटकारा मिलेगा. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. जातक के आवश्यकताओं की पूर्ती होगी.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए बुध का मकर राशि में प्रवेश मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धि और कौशल की प्रशंसा होगी. इस अवधि में आपको यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं, लेकिन छोटी यात्राएं आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेंगी. आप अपने वित्त में कुछ उतार-चढ़ाव देख सकते हैं.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध गोचर 2023 लाभकारी सिद्ध होने वाला है. इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. वृश्चिक राशि वाले जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम होंगे. निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:valentine day 2023: 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानिए

धनु राशि: बुध का मकर राशि में प्रवेश धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा. अच्छे काम के लिए आपकी सराहना हो सकती है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा. छात्रों में संचार कौशल और तर्कशक्ति में वृद्धि होगी. इससे आपको दूसरों से जुड़ने में मदद मिलेगी. आप अपने संदेहों को दूर करने और अवधारणाओं को समझने में सक्षम होंगे.

मकर राशि: बुध गोचर 2023 के दौरान आप अपने अंदर मजबूती महसूस करेंगे. विरोधियों का दृढ़ता से सामना करने का साहस मिलेगा, क्योंकि वे आपको नीचे खींचने में अत्यधिक सक्रिय होंगे. आप इस अवधि के दौरान बहुत आश्वस्त और विनम्र रहने वाले हैं और आपको इस गोचर में वित्तीय लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं.

कुंभ राशि:बुध का मकर राशि में प्रवेश के दौरान कुंभ राशि के जातकों का निजी जीवन उत्कृष्ट रहेगा. अतीत की कुछ समस्याओं का समाधान हो सकता है. इस पूरे समय में आपके निजी जीवन को बढ़ावा मिलेगा. कुछ बेचैनी सिरदर्द की वजह बन सकती है.

मीनराशि: मीन राशि के जातकों को बुध राशि परिवर्तन 2023 से नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप नए व्यवसाय की शुरुआत कर ना चाहते हैं, तो आपके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. सफलता प्राप्त करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी. हालांकि आपको खुद पर विश्वास बनाए रखें. परिवारिक यात्रा के योग बन रहे हैं.

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details