रायपुर : बुद्ध बुद्धिमान ग्रह माना जाता है. इस ग्रह का प्रभाव गणितज्ञों ,चार्टर्ड अकाउंटेंट या मशीनी कार्य करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. बुध प्रधान व्यक्ति अच्छा लेखक और बहुत अच्छा वक्ता के रूप में जाना जाता हैं.
Budh Gochar 2023 : बुध ग्रह कर्क राशि में करेंगे गोचर,जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव - नपुंसक ग्रह भी माना जाता है बुध
Budh Gochar 2023 बुध 8 जुलाई 2023 को कर्क राशि में गोचर करेगा. बुध ज्योतिष में एक ऐसा ग्रह है जिसका बहुत ज्यादा महत्व है . बुध ग्रह को नौ ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध हमारी बुद्धि, संचार, वाणी, तर्कसंगत सोच, तर्क और व्यापार पर शासन करता है.
नपुंसक ग्रह भी माना जाता है बुध :बुध नपुंसक ग्रह भी माना जाता है. यह सूर्य शनि बुध और शुक्र का मित्र माना गया है. चंद्रमा, गुरु, मंगल ग्रह इसके शत्रु हैं. 8 जुलाई 2023 शनिवार के शुभ दिन बुध ग्रह का आगमन कर्क राशि में होगा. यह दोपहर 12:15 को कर्क राशि में प्रवेश करेगा. अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाभाद्र नक्षत्र सौभाग्य योग वव और कौलव करण के साथ आनंद योग में कर्क में बुध ग्रह का आगमन होगा. आज के शुभ दिन रवि योग भी है. रात्रि 9:51 पर भद्रा का प्रवेश होगा. भद्रा के प्रवेश के पूर्व ही बुध ग्रह कर्क राशि में आएंगे. कर्क राशि बुध के लिए एक शत्रु राशि मानी जाती है.
बुध के कर्क राशि में गोचर से राशियों में प्रभाव
1-मेष राशि : मातृपक्ष से अच्छे संबंध बनाकर चलें. वाणी से संबंधों में सुधार होगा. माता पिता की भरपूर सेवा करें.
2-वृषभ राशि :आत्मविश्वास और साहस से कार्य बनेगा. हिम्मत से काम ले. परिवार को जोड़ने का प्रयास करें. मधुर वाणी बनाए रखें.
3-मिथुन राशि :कुटुंब को जोड़ने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. पहल करने से कार्य सिद्ध होंगे. छोटी मोटी विफलता के बावजूद आपके कार्य सफल होंगे.
4-कर्क राशि : व्यक्तित्व का विकास होगा. नवीन रूप देखने को मिलेगा. कौशल प्रशिक्षण से उन्नति के सुयोग.
5-सिंह राशि :समय धन और ऊर्जा का नाश हो सकता है. व्यय से बचें. व्यय प्रधान समय. समझदारी से काम लें.
6-कन्या राशि :आय के योग बनेंगे. मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा. धन आगमन की व्यवस्था होगी. संतान संबंधी चिंता दूर होगी.
7-तुला राशि:परिश्रम और श्रम से कार्य बनेंगे. प्रयत्नशील रहें. चेष्टा द्वारा आपके कार्य बनेंगे.
8-वृश्चिक राशि:धर्म के प्रति नीति बढ़ेगी. पिता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. पिता का साथ मिलेगा. अध्यात्म से लाभ होगा.
9-धनु राशि :स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखें. स्वास्थ्य की उपेक्षा ना करें. बाहरी वाद विवाद से बचें.
10-मकर राशि:जीवन साथी और मित्रों का सहयोग मिलेगा. संबंध अनुकूल बनाकर रखें. परिवार में स्नेह का वातावरण बनाए रखें.
11-कुंभ राशि:स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है. पूर्व की बीमारियां तकलीफ दे सकती है. अतः सावधानी रखें. ऋण संबंधी दिक्कतें आ सकती है.
12-मीन राशि :संतान पक्ष से उम्मीद ना पाले. अध्ययन में बाधा हो सकती है. चिंतन मनन से कार्य बनेंगे. बातचीत और संवाद कौशल कार्य सिद्ध कराएगा. धीरजवान रहे.