छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीरगांव नगर निगम में बजट सत्र रहा हंगामेदार, विपक्ष ने किया अनोखे ढ़ंग से विरोध - Birgaon Municipal Corporation

छत्तीसगढ़ के बीरगांव नगर निगम में हंगामे के बीच महापौर ने बजट पेश किया. इस बीच विपक्ष ने जमकर विरोध किया.

Birgaon Municipal Corporation
बीरगांव नगर निगम

By

Published : Apr 4, 2022, 10:20 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के बीरगांव नगर निगम में हंगामे के बीच महापौर ने बजट पेश किया. वहीं, विपक्ष ने बजट का बहिष्कार करते हुए पेयजल की बुरी स्थिति पर हंगामा किया. भाजपा पार्षदों ने सामान्य सभा में मटका सर पर उठाते हुए प्रदर्शन किया है. नगर निगम बीरगांव वार्ड नंबर 14 रावाभाटा के पार्षद ओमप्रकाश साहू ने बताया कि बीरगांव के पूरे 40 वार्ड में निगम के द्वारा पेयजल सप्लाई की बुरी स्थिति है. पानी के नाम पर गर्मी में निगम अधिकारी के द्वारा गंदा पानी सप्लाई कर खाना पूर्ति की जा रही है.

बीरगांव का बजट सत्र रहा हंगामेदार

विपक्ष का आरोप है कि पिछले 2 माह से बिरगांव के सभी 40 वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. यहां तक कि बड़ों और बच्चों के हाथ पैर में खुजली की शिकायत आने लगी है. बीरगांव में इतनी खराब पानी सप्लाई हो रही है कि उससे हाथ मुंह तक नहीं धोया जा सकता. बिरगांव के पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें:दुर्ग नगर निगम में पेश हुआ बजट, महापौर बोले-बजट में हर वर्ग का रखा गया है ध्यान

बीरगांव में महापौर एवं जल प्रभारी अभी भी सो रहे हैं. महापौर ने महज 4 महीने पहले ही पानी सप्लाई को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन आज चारों तरफ पानी का हाहाकार मचा हुआ है. इनकी करनी और कथनी लोगों को नजर आ रही है. भीषण गर्मी चालू हो गया है. क्षेत्र में पानी के लिए चारों तरफ मारामारी हो रही है. सरकार में बने हुए लोगों ने बिरगांव की सत्ता हासिल करने के लिए जनता से कई वादे किए थे. लेकिन आज वह वादे पानी की तरह धुंधले हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details