रायपुर:छत्तीसगढ़ के बीरगांव नगर निगम में हंगामे के बीच महापौर ने बजट पेश किया. वहीं, विपक्ष ने बजट का बहिष्कार करते हुए पेयजल की बुरी स्थिति पर हंगामा किया. भाजपा पार्षदों ने सामान्य सभा में मटका सर पर उठाते हुए प्रदर्शन किया है. नगर निगम बीरगांव वार्ड नंबर 14 रावाभाटा के पार्षद ओमप्रकाश साहू ने बताया कि बीरगांव के पूरे 40 वार्ड में निगम के द्वारा पेयजल सप्लाई की बुरी स्थिति है. पानी के नाम पर गर्मी में निगम अधिकारी के द्वारा गंदा पानी सप्लाई कर खाना पूर्ति की जा रही है.
विपक्ष का आरोप है कि पिछले 2 माह से बिरगांव के सभी 40 वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. यहां तक कि बड़ों और बच्चों के हाथ पैर में खुजली की शिकायत आने लगी है. बीरगांव में इतनी खराब पानी सप्लाई हो रही है कि उससे हाथ मुंह तक नहीं धोया जा सकता. बिरगांव के पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.