छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: 9 मार्च को पेश होगा बजट, इस सत्र में कुल 13 बैठकें होगी

सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 9 मार्च को सीएम भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट सदन में पेश करेंगे.

budget session of chhattisgarh assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Mar 6, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 11:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इस सत्र में कुल 13 बैठके होंगी. सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण होगा. उसके बाद 9 मार्च को सीएम भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट सदन में पेश करेंगे. इसके बाद वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

9 मार्च को सदन में पेश होगा बजट

9 मार्च को दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ बजट सत्र में ऑनलाइन प्रश्न मंगाए गए हैं और उनका उत्तर भी ऑनलाइन दिया गया है.बजट सत्र के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार प्रश्नों को ऑनलाइन मंगाया गया. उत्तर भी ऑनलाइन मंगाया गया और मुद्रण भी ऑनलाइन हुआ. विधायकों का भी पूरा समर्थन मिला है. 1682 प्रश्नों में से 1499 के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें:चुनावी मैदान की तैयारी...छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बदल जाएंगे कांग्रेस-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष !

छोटे सत्र में भी विपक्ष पूछेगा सरकार से कड़े सवाल

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण सत्र है. इसमें बहुत सारी चर्चाएं होती हैं. इस बार इतनी कम अवधि है कि संपूर्ण चर्चा नहीं हो पाएगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से यह सबसे कम अवधि का सत्र है. सरकार चर्चा से भागना चाह रही है. इसी वजह से चर्चा के लिए कम समय रखा है.धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमेशा से 28-29 दिन की अवधि सत्र के लिए रखी जाती है, ताकि महत्वपूर्ण बिलों पर हर विभाग से चर्चा हो सके. पक्ष-विपक्ष दोनों भाग लेते हैं और अपनी बात रखते हैं. लेकिन सरकार ने इस बार सत्र छोटा रखा है. उन्होंने कहा कि फिर भी हम इस सत्र के एक-एक मिनट का उपयोग करेंगे और जनहित के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सत्र को स्थगित कर दिया था. जिस वजह से यह बजट सत्र शुरू नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना के मामले कम होने के बाद ही बजट सत्र रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 6, 2022, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details