छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज - बजट सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा राज्यपाल अभिभाषण

24 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा. पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण होगा. बजट करीब 1 लाख 4 हजार करोड़ का होगा.

FILE
फाइल

By

Published : Feb 24, 2020, 2:56 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 7:27 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण होगा. जिसके बाद राज्यपाल के भाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पढ़ा जाएगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र होगा आज से शुरू

कब से कब तक

24 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा. सत्र के दौरान 22 बैठकें होगी. साथ ही सत्र में 2344 सवाल लगाए गए हैं. जिसमें से 1273 तारांकित और 1071 अतारांकित प्रश्न हैं.

कितना होगा प्रदेश का बजट

फरवरी महीने के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ के इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा. बजट करीब 1 लाख 4 हजार करोड़ का होगा.

बीजेपी, कांग्रेस दोनों तैयार

बजट सत्र के दौरान बीजेपी किसानों के मुद्दे, शराबबंदी, लॉ एंड ऑर्डर, रेत उत्खनन में मनमानी, सीमेंट दामों में वृद्धि जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

वहीं कांग्रेस रमन सरकार के पुराने मामलों को उठाकर भाजपा पर पलटवार करने की तैयारी कर रही है. जिस तरह से सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने की रणनीति बना रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि बजट सत्र हंगामों से भरा होगा .

Last Updated : Feb 24, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details