रायपुर:प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए. शुक्ल ने गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया. इस दौरान शुक्ल खाद्य सामग्री के सप्लाई का प्रावधान अंग्रेजी में पढ़ने लगे. जिस पर कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि "मंत्री जी समझ रहे हैं, बाकी लोग नहीं समझ पाएंगे." इस पर अमितेश शुक्ला ने कहा कि "मंत्री जी को काफी ज्ञान है, आप चिंता ना करें."
पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने ली एक दूसरे की चुटकी: इस बीच विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने भी कहा कि "बहुत सारे लोग हैं, जो अंग्रेजी नहीं समझते. तो आप हिंदी में सवाल पूछें." इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा "लखमा राज्यपाल के अभिभाषण में टेबल थपथपा रहे थे." जिस पर मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि "वह तो अभिभाषण को पलटकर पढ़ रहे थे. लखमा को जितना ज्ञान है, आपको नहीं है."
"ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है": इस बीच चरणदास महंत ने अमितेश शुक्ल से कहा कि "जो सदन में चर्चा हो रही है. आपकी ये व्यक्तिगत चर्चा नहीं, पूरे प्रदेशभर की चर्चा है. आपके भाषण का छत्तीसगढ़ में प्रचार प्रसार होता है." इसके बाद अमितेश शुक्ल ने कहा कि "आप कहते हैं, तो अंग्रेजी में नहीं बोलता हूं. पैकेजिंग में धांधली हुई है, एक सामान को गरियाबंद में फेल किया. देवभोग में उसे पास किया है."
मंत्री अमरजीत ने दिया अंग्रेजी में जवाब: अमितेश शुक्ल के सवालों पर मंत्री अमरजीत भगत ने अंग्रेजी में मुस्कुराते हुए कहा कि "एज यू हैव मेड ए स्पेसिफाइड कंप्लेंट कैन यू टेल द डिटेल टू मी." इसके बाद अमरजीत ने हिंदी में भी इस लाइन को बताते हुए कहा कि "कोई भी आपके पास लिखित दस्तावेज हो, शिकायत हो, तो आप पेश कीजिए, मैं उस पर जरूर जवाब दूंगा. शिकायत हमारे पास आई, हमने खराब सामान को रिजेक्ट किया."
यह भी पढ़ें:Baghel accused Center देश के सभी संस्थानों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही केंद्र
अमितेश ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप:विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि "मंत्री जी को अधिकारी सही जानकारी नहीं देते हैं. बलौदाबाजार में सप्लायर को एक बार फिर काम दिया गया है. वह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है. इसकी सही तरीके से जांच कराये और समय सीमा पर जनता के प्रतिनिधियों को सूचना दें." अमितेश ने कहा कि "जब चने की एक जैसी ही क्वॉलिटी है, गरियाबंद में उसी चने को फेल किया, वहीं आपके ही अधिकारी ने, आप ही के लोगों ने उस चने को देवभोग में पास कर दिया है. यह तो घपला हो रहा है."
जिस पर अमरजीत भगत ने कहा कि "सदस्य समझदार हैं, मंत्री भी रहे हैं, इनको जानकारी है. यह एक सतत प्रक्रिया है. यदि कोई सामान सप्लाई के लिए आ रहा है, उसकी गुणवत्ता का परीक्षण हम करते हैं. गुणवत्ता ना हो, तो हम रिजेक्ट करते हैं. अगर कहीं पर पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं."