रायपुर:कोरोना के बाद महंगाई की मार झेल रहा मिडिल क्लास तबका बजट 2023 से उम्मीद लगाए बैठा है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क पहले ही घटा लिया गया था, जिसके बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का भाव भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.
BREAKING NEWS: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023
नक्सल प्रभावित बीजापुर में 101.63 रुपए में मिल रहा पेट्रोल:छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पेट्रोल की कीमत 106.07 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, बीजापुर में 101.63, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.