रायपुर / हैदराबाद :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए खास बचत स्कीम लॉन्च की है. जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र. ये दो साल के लिए होगा.इसमें दो लाख रूपए तक जमा किए जा सकते हैं करीब 7.5 फीसदी ब्याज फिक्स रूप से मिलेगा.सीनियर सिटीजन के लिए सेविंग स्कीम में जमा करने की राशि बढ़ा दी गई है. अब 30 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं. पहले ये लिमिट 15 लाख की थी.
दूसरी स्कीमों में भी राशि जमा करने की सीमा भी बढ़ी :एमआईएस स्कीम में राशि जमा करने की राशि भी बढ़ा दी गई है. ये सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रूपए कर दी गई है.ज्वाइंट एमआईएस एकाउंट में 9 लाख रूपए से सीमा बढ़ाकर 15 लाख रूपए किए गए हैं.इससे पहले निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को नई पहचान दी थी. पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. अब पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.