छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Budget 2023: बजट से पहले सोना चांदी का दाम चढ़ा, जानिए क्या है ताजा कीमत - sona chandi Raipur

बजट 2023 को लेकर रायपुर सराफा बाजार में भी उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहा. बुधवार को सोने की कीमतों के साथ ही चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला. रायपुर में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के दाम बढ़े हैं. आने वाले दिनों में सोने चांदी के रेट और बढ़ेंगे, इसलिए गहनों की खरीदारी का यह बढ़ियां अवसर है. जानिए रायपुर में सोना चांदी का क्या है रेट. Sona Chandi

Gold and silver prices rose
सोने चांदी के दाम

By

Published : Feb 1, 2023, 7:43 AM IST

रायपुर: बजट 2023 का असर रायपुर सराफा बाजार पर भी देखने को मिला. सोने चांदी के दाम में बुधवार को तेजी आई. मंगलवार को जहां सोने के दाम में 200 रुपए की गिरावट आई थी वहीं बुधवार के 120 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई. 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 56970 से बढ़कर 57090 रुपए हो गया है. 1 ग्राम की कीमत 5709 रुपए है. 22 कैरेट सोना भी 52223 रुपए से बढ़कर 52333 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी को दाम में बढ़ाव का क्रम जारी है. एक दिन पहले इसका दाम 68670 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो आज 230 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 68900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.

जानिए देश के बड़े शहरों में सोने की क्या है कीमत: मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 110 रुपए बढ़ा है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57000 रुपए से बढ़कर 57110 हो गया है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52351 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57010 रुपए, कोलकाता में 57030 रुपए, चेन्नई में 57270, बेंग्लुरु में 57150, हैदराबाद में 57200, अहमदाबाद में 57180 और पुणे में 57110 रुपए है.

Bhupesh Baghels expectations from Union Budget: केंद्रीय बजट से भूपेश बघेल को क्या है उम्मीदें, जानिए क्या कहा

इन शहरों में 22 कैरेट सोने का इतना है दाम: दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 52259 रुपए, कोलकाता में 52278 रुपए, चेन्नई में 52498, बेंग्लुरु में 52388, हैदराबाद में 52433, अहमदाबाद में 52415 और पुणे में 52351 रुपए है.

Budget 2023 से पहले जानिए छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमतों का हाल

सोने की शुद्धता और जीएसटी तय करते हैं गहनों का रेट: ज्यादातर गोल्ड ज्वेलरी को 22 कैरेट सोने से बनाया जाता है. इसी के बेस पर गहनों की कीमत भी तय की जाती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने के बाजार भाव, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी से तय होती है. गहने की कीमत=एक ग्राम सोने की कीमतxसोने के गहने का वजन+जीएसटी+मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगता है.

घर बैठे ऐसे जानें सोने चांदी का ताजा रेट: 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल भी दे सकते हैं. कुछ ही देर में रेट से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर भी देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details