नई दिल्ली/हैदराबाद : निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का नौवां बजट पेश किया. इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया. कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान हुआ है. जिसके मुताबिक, अब सरकार सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को बढ़ाएगी. इसे फिलहाल 16 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.जिससे आने वाले दिनों में सिगरेट के दाम बढ़ेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी.आइए एक नजर डालते हैं उन चीजों पर जो सस्ती और महंगी हुई हैं.
बजट 2023 में क्या हुआ महंगा BUGDET 2023: जानिए क्या हुआ सस्ता
- खिलौने
- साइकिल
- ऑटोमोबाइल
- इंडियन मेड मोबाइल
- इलेक्ट्रिक वाहन
- एलसीडी टीवी
- बायोगैस से जुड़ी चीजें
BUGDET 2023: जानिए क्या हुआ महंगा
- चिमनी
- विदेशी इलेक्ट्रिक चिमनी
- कुछ मोबाइल फोन
- कैमरे के लैंस
- विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें
- सिगरेट
- सोना, चांदी, प्लेटिनम
यह भी पढ़ें:Union Budget 2023 Highlights: ये हैं बजट 2023-24 की मुख्य बातें
टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव : बजट सत्र 2014-15 में 60 साल से कम उम्र वाले करदाताओं के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए की गई थी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए हुई थी. 2019-2020 में 5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले व्यक्तियों को इनकम टैक्स (सेक्शन 87A) में छूट दी गई, जो अस्थाई तौर पर थी.लेकिन अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं भरना होगा. यानी 7 लाख तक की कमाई अब टैक्स फ्री है. अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई ही टैक्स फ्री थी. आखिरी बार 2014-15 बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए थे. वहीं नए स्टार्टअप को टैक्स में 3 साल तक मिलने वाली छूट को बरकरार रखा गया है.
बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में आम चुनाव को देखते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. व्यक्तिगत आयकर की नई व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट दी गई है. इस साल के बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाया है. पीएम मत्स्य योजना से मछली पालन बढ़ावा दिया गया, फूड एवं प्रोसेसिंग में विकास को बढ़ावा दिया गया है.