छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

budget 2023 benefits: बजट से आम आदमी को क्या मिला, क्या इससे लोगों की परेशानी होगी कम ? - new scheme in budget 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का नौवां और अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया. ऐसा करने वाली वो पहली महिला और देश की पांचवीं वित्त मंत्री हैं.इस बजट में वित्त मंत्री ने अगले 25 सालों का रोडमैप पेश किया. जहां एक तरफ टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी गई है.वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के सम्मान का भी ध्यान रखा गया है. aam budget 2023

Budget 2023
बजट से आम आदमी को क्या मिला

By

Published : Feb 1, 2023, 3:51 PM IST

बजट से आम आदमी को क्या मिला

नई दिल्ली /हैदराबाद :बजट पूरी देश की रुपरेखा तय करता है.यही वजह है कि आम आदमी इसे लेकर हमेशा से ही उत्सुक रहा है. क्योंकि बजट की घोषणाएं ही उसके भविष्य को तय करती है. इस बार मोदी सरकार ने अपना नौंवा आम बजट पेश किया. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पिटारा खोला. इस पिटारे में आम आदमी के लिए काफी सारी घोषणाएं की गई है.ये घोषणाएं आने वाले समय में एक बड़ा असर दिखाने वाली है.इसमें सबसे बड़ा तोहफा टैक्स पेयर्स को मिला है.आइए जानते हैं इसके अलावा निर्मला सीतारमण की वो कौन सी घोषणाएं है जो मील का पत्थर साबित होंगी.

इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव : बजट सत्र 2014-15 में 60 साल से कम उम्र वाले करदाताओं के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए की गई थी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए हुई थी. 2019-2020 में 5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले व्यक्तियों को इनकम टैक्स (सेक्शन 87A) में छूट दी गई, जो अस्थाई तौर पर थी.लेकिन अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं भरना होगा. यानी 7 लाख तक की कमाई अब टैक्स फ्री है. अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई ही टैक्स फ्री थी. आखिरी बार 2014-15 बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए थे. वहीं नए स्टार्टअप को टैक्स में 3 साल तक मिलने वाली छूट को बरकरार रखा गया है.

महिलाओं के लिए बचत योजना :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए खास बचत स्कीम लॉन्च की है. जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र. ये दो साल के लिए होगा.इसमें दो लाख रूपए तक जमा किए जा सकते हैं करीब 7.5 फीसदी ब्याज फिक्स रूप से मिलेगा.सीनियर सिटीजन के लिए सेविंग स्कीम में जमा करने की राशि बढ़ा दी गई है. अब 30 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं. पहले ये लिमिट 15 लाख की थी.

बजट में नई स्कीम की घोषणाएं

दूसरी स्कीमों में भी राशि जमा करने की सीमा भी बढ़ी :एमआईएस स्कीम में राशि जमा करने की राशि भी बढ़ा दी गई है. ये सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रूपए कर दी गई है.ज्वाइंट एमआईएस एकाउंट में 9 लाख रूपए से सीमा बढ़ाकर 15 लाख रूपए किए गए हैं.इससे पहले निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को नई पहचान दी थी. पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. अब पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.

श्रीअन्न योजना से मिलेट्स उत्पादन को बढ़ावा :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बात कही है. इसके लिए श्रीअन्न योजना की शुरुआत की जाएगी. मोटे अनाज या मिलेट्स की पैदावार को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जाएंगे.इसके लिए भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन होगा.वहीं श्रीअन्न योजना के तहत मिलेट्स उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

मिलेट मिशन को मिलेगा बढ़ावा

जानिए क्यों खास है मिलेट्स : मिलेट्स के तहत ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कगनी,चीना और कोदो कुटकी जैसी फसलों को शामिल किया गया है. मिलेट्स के अंदर विटामिन, खनिज, आहार,फाइबर और दूसरे पोषक तत्वों की भरमार होती है.देश के कई राज्यों में कुपोषण को दूर करने के लिए मिलेट्स कारगर साबित हो सकते हैं.

BUGDET 2023: जानिए क्या हुआ सस्ता

  1. खिलौने
  2. साइकिल
  3. ऑटोमोबाइल
  4. इंडियन मेड मोबाइल
  5. इलेक्ट्रिक वाहन
  6. एलसीडी टीवी
  7. बायोगैस से जुड़ी चीजें
बजट में क्या सस्ता क्या महंगा

BUGDET 2023: जानिए क्या हुआ महंगा

  1. चिमनी
  2. विदेशी इलेक्ट्रिक चिमनी
  3. कुछ मोबाइल फोन
  4. कैमरे के लैंस
  5. विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें
  6. सिगरेट
  7. सोना, चांदी, प्लेटिनम



यह भी पढ़ें:Union Budget 2023 Highlights: ये हैं बजट 2023-24 की मुख्य बातें

बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में आम चुनाव को देखते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. व्यक्तिगत आयकर की नई व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट दी गई है. इस साल के बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाया है. पीएम मत्स्य योजना से मछली पालन बढ़ावा दिया गया, फूड एवं प्रोसेसिंग में विकास को बढ़ावा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details