रायपुर: राजधानी से 20 किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र सोण्डरा में खोदाई के दौरान भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली है. मकान निर्माण के दौरान मूर्ति मिलने की बात इलाके में आग की तरह फैल गई. इसे देखने के लिए दूर दराज से भी लोग पहुंच रहे हैं. कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई भगवान शिव की मूर्ति बताकर अचरज जता रहा है. इस मूर्ति की पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है. रोजाना दूध से अभिषेक किया जा रहा है तो आरती भी की जा रही है.
भाजपा नेता के मकान के नींव की खोदाई में मिली मूर्ति: भगवान बुद्ध की मूर्ति बीते 4 मार्च को धरसीवा के सोण्डरा गांव में भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर के मकान की नींव खुदाई के दौरान मिली. मूर्ति मिलने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इसके दर्शन के लिए पहुंचने लगे. भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर का कहना है कि "वह मकान निर्माण कराने नींव खोद रहे थे, लेकिन भगवान उनके घर प्रकट हुए तो अब भगवान कोई भी हों, भगवान की इच्छा अनुरूप अब भगवान का मंदिर बनाएंगे." दिलेन्द्र बंछोर का पूरा परिवार उनके घर में भगवान के प्रकट होने से बहुत खुश है.