छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Buddha purnima 2023 : बुद्ध पूर्णिमा पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने दी शुभकामनाएं - Health Minister TS Singhdev

ऐसा माना जाता है कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्‍म वैशाख मास की पूर्णिमा को हुआ. इसलिए वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा का नाम मिला. महात्मा बुद्ध को भगवान विष्‍णु का नौवां अवतार कहा गया है. इतिहासकारों की माने तो गौतम बुद्ध का जन्‍म 563-483 ईसापूर्व के मध्य हुआ. जन्मस्थल लुंबिनी में बताया गया है.जो नेपाल का हिस्सा है.

Buddha purnima 2023
बुद्ध पूर्णिमा पर बधाई संदेश

By

Published : May 5, 2023, 12:46 PM IST

रायपुर :बुद्ध पूर्णिमा हिंदू, बौद्ध और जैन धर्मों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हर साल वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यह त्योहार बुद्ध के जन्म और उनकी निर्वाण दिवस की याद में मनाया जाता है. इस दिन लोग बौद्ध मंदिरों में जाकर पूजा और ध्यान करते हैं. बुद्ध के जीवन के उदाहरणों पर चर्चा करते हैं और उनकी शिक्षा के बारे में प्रचार प्रसार करते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा का संदेश :इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायी व्रत रखते हैं और अनेक दान-धर्म कार्यों को करते हैं. इसके अलावा, लोग इस दिन अपने मित्रों और परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए भी जाते हैं.इस दिन कुछ लोग गरीब तबके के लोगों को दान देकर मदद करते हैं. यह एक धार्मिक त्योहार होने के साथ-साथ एक सामाजिक त्योहार भी है, जो लोगों को एक-दूसरे के साथ मिलने, मित्रता बढ़ाने का संदेश भी देता है.बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजनेताओं ने भी लोगों को बधाई संदेश प्रेषित किए हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर संदेश लिखा कि ''सभी बौद्ध धर्मावलम्बियों सहित प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा, समानता और विश्व बंधुत्व का संदेश दिया. उनकी शिक्षा को विदेशों में भी लोगों ने अपनाया और लाखों अनुयायी उनके दिखाये मार्ग पर चल कर देश-दुनिया को शांति का संदेश दे रहे हैं. गौतम बुद्ध के उपदेश हर परिस्थिति और काल में प्रासंगिक हैं. उनकी दी गई शिक्षा हमें संयम से आगे बढ़ने का संदेश देती है. महात्मा बुद्ध के विचार और जीवन मूल्य एक बेहतर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेंगे.''

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी. स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि ''बुद्धं शरणं गच्छामि। धर्मं शरणं गच्छामि। संघं शरणं गच्छामि। सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.भगवान बुद्ध द्वारा सिखाया गया शांति और प्रेम का संदेश हम सभी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा और हौसला देता है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लिखा कि ''बुद्ध पूर्णिमा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. दुनिया को मानवता एवं शांति का संदेश देने वाले एवं समाज में प्रज्ञा,मैत्री,न्याय, करुणा और भाईचारा स्थापित करने वाले गौतम बुद्ध जी को मेरा सादर नमन.''

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंहने कहा कि ''अप्प दीपो भव: समस्त विश्व को अष्‍टांगिक मार्ग के माध्यम से सम्यक सूत्र प्रदान करने वाले तथागत भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव "बुद्ध पूर्णिमा" पर आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं. आडंबरों से मुक्त करुणा और सत्य की धारणा को जगत में प्रसारित करने वाले भगवान बुद्ध के संदेश युग युगांतर तक मानव सभ्यता को प्रेरित करते रहेंगे.''

वहीं बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''अपने ज्ञान एवं संदेशों से समूचे विश्व को धर्म, त्याग, अनुशासन, शांति और आत्मबल की सीख देने वाले भगवान बुद्ध की जयंती "बुद्ध पूर्णिमा" की हार्दिक बधाई''

ABOUT THE AUTHOR

...view details