छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 दिसंबर को सादगी से मनाया जाएगा BSF का स्थापना दिवस, रायपुर में पहली बार होगा आयोजन - बीएसएफ एडीजी एसएल थावसेन

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर को बीएसएफ स्थापना दिवस मनाया जाएगा. ये आयोजन रायपुर में पहली बार होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

BSF Foundation Day in Raipur
रायपुर में बीएसएफ स्थापना दिवस

By

Published : Nov 28, 2020, 5:47 PM IST

रायपुर: बीएसएफ एडीजी एसएल थावसेन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने 1 दिसंबर को मनाए जाने वाले बीएसएफ स्थापना दिवस को लेकर विस्तार से जानकारी दी. एडीजी ने कहा कि रायपुर में पहली बार बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.

रायपुर में बीएसएफ स्थापना दिवस

एसएल थावसेन ने कहा कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाने का फैसला लिया गया है. इसमें पारंपरिक भोज का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा. एडीजी ने बताया कि बीएसएफ की पोस्टिंग नक्सलवाद से निपटने के लिए की गई है. जिसमें राज्य पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बीएसएफ (BSF) को सफलता भी मिल रही है.

कोविड-19 की रोकथाम में सक्रिय भूमिका

बीएसएफ (BSF) कोविड-19 की रोकथाम में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. हालांकि इस बीच 900 जवान संक्रमण की चपेट में भी आए हैं. जिनमें दो की मौत हो गई है. तो वहीं 26 केस अभी भी एक्टिव हैं. बाकी के जवान रिकवर हो चुके हैं. महिला बटालियन के सवाल पर फिलहाल योजना नहीं होने की जानकारी साझा की गई.

पढ़ें:SPECIAL: नक्सलगढ़ में 'लाल आतंक' से लोहा ले रहे सरेंडर नक्सली, देश सेवा के लिए ली महाशपथ

नक्सलवाद को कंट्रोल किया गया

एसएल थावसेन ने बताया कि बीएसएफ (BSF) की कांकेर में ज्यादातर तैनाती है, अन्य जिलों के मुकाबले यहां नक्सलवाद को कंट्रोल किया गया है. थावसेन ने बताया कि कांकेर में 8 बटालियन तैनात है. छत्तीसगढ़ में 2009 में उनकी तैनाती हुई. उसके बाद से बीएसएफ (BSF) ने करीब 1 हजार 99 ऑपरेशन चलाएं हैं. जिसमें 14 नक्सली मारे गए और 89 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

छत्तीसगढ़ में बीएसएफ का कॉर्डिनेशन अच्छा

एडीजी थावसेन ने बताया कि बीएसएफ ने इसके अलावा 437 IED, 338 विस्फोटक, 337 डेटोनेटर और 623 हथियार बरामद किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीएसएफ (BSF) का कॉर्डिनेशन सबसे अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details