रायपुर :रायपुर में एडीजी आरएस भट्टी ने साल 2021 में छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बीएसएफ द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में की गई कार्रवाई और बीएसएफ की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से बीएसएफ के जवान छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस-प्रशासन को नक्सल समस्या से उबारने में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव के साथ ही ओडिशा के मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में बीएसएफ की तैनाती है.
दो साल में छत्तीसगढ़ में दो, ओडिशा में 6 नए सीओबी की स्थापना
बीएसएफ ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में साल 2009-10 में 41 सीओबी/पोस्ट से नक्सल विरोधी अभियान की शुरुआत की. यह अभियान अब बढ़कर 108 सीओबी तक पहुंच गया है. बीते दो साल में छत्तीसगढ़ में दो और ओडिशा में 6 नए सीओबी की स्थापना की गई है. नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने के लिए बीएसएफ के 2 डीआईजी के मुख्यालय हाल ही में कांकेर और भानुप्रतापपुर में स्थानांतरित किये गए हैं. बीएसएफ की 16 कमांडो टीम को हाल ही में राज्य पुलिस बलों के साथ संयुक्त छापेमारी के लिए उपलब्ध कराया गया है.
दुर्ग में बीएसएफ जवानों के लिए आई माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, नक्सलियों से लोहा लेने में मिलेगी मदद
साल 2021 में 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
भट्टी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में बीएसएफ की कार्रवाई की वजह से नक्सली भर्ती में काफी गिरावट आई है. वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बीएसएफ की तीन बार मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं एक दशक में नक्सलियों से लोहा लेते हुए 38 जवान शहीद हो गए. जबकि 1650 नक्सलियों की गिरफ्तारी बीएसएफ ने की और 18 को मार गिराया. इसका नतीजा यह रहा कि 891 नक्सली (891 Naxalites surrendered in a decade) सरेंडर करने पर मजबूर हो गए. बीएसएफ ने 1473 हथियार, 958 आईईडी, 3176 किलोग्राम बारूद भी जब्त किये. वर्ष 2021 में बीएसएफ ने कुल 15 हथियार, 54 आईईडी जब्त की. वहीं 14 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया.