छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए BS-4 वाहन बेचने और खरीदने वाले आरोपी

रायपुर के उरला में 20 हजार रुपये में कुछ लोग BS4 वाहन बेच रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

BS4 vehicles were being traded in Urla of Raipur
BS4 वाहन

By

Published : Nov 24, 2020, 8:09 PM IST

रायपुर:उरला थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित BS-4 वाहनों की ब्रिक्री धड़ल्ले से जारी है. उरला थाना के सिंधानिया चौक पर देशभर में प्रतिबंधित बीएस फोर वाहन की खुलेआम बिक्री की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सिंधानिया चौक पर अज्ञात व्यक्ति तीन मोपेड और पांच बाइक जो BS4 मॉडल की थी, उसे बेच रहा था. आरोपी एक गाड़ी 20 हजार रुपये में बेच रहा था.

पढ़ें- गुढ़ियारी गैंगरेप केस का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

सूचना मिलने पर पुलिस टीम सिंधानिया चौक पर पहुंची. पुलिस को आता देख वाहन की बिक्री करने वाले और खरीदार दोनों वाहन को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस वाहनों को जब्त कर विक्रेता की तलाश कर रही है. रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू ने बताया कि उरला थाना एएसआई डीएस निषाद ने बताया कि उरला के सिंघानिया चौक पर बीएस फोर वाहन बेचने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

वाहनों के संबंध में मांगी गई जानकारी

पुलिस गाड़ी जब्त कर मामले की जांच कर रही है. उरला पुलिस से वाहनों के संबंध में जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलने पर संबंधित शो रूम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पर्यावरण के लिहाज से पूरे भारत में BS4 वाहन को प्रतिबंधित किया गया है. शो-रूम संचालक BS4 वाहन नहीं बेच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details