रायपुर: रायपुर की पुरानी बस्ती में 11 जून की रात चोरी की वारदात हुई थी. पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर के घर से चोर ने करीब सात लाख रुपये के माल को गायब कर दिया था. पुलिस ने जब इस केस की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. चोरी का आरोपी कोई और नहीं चंद्रशेखर सोनकर का चचेरा भाई अमित सोनकर निकला. अमित का चंद्रशेखर के घर आना जाना था. उसने इसी का फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अमित सोनकर ने लैपटॉप,सोने के जेवरात और मोबाइल पर हाथ साफ किए. उसने कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की चोरी की. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अमित सोनकर के खिलाफ सुराग मिला. फिर उसकी गिरफ्तारी हुई.
पुलिस ने क्या बताया: रायपुर सिटी के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह सोनकर पारा सत्ती मंदिर के पास रहता है. इस रिपोर्ट में उसने बताया कि 11 जून को उसके ससुराल में शादी का कार्यक्रम था. जिसमें 11 जून को वह अपने परिवार के साथ ससुराल भाठागांव गया हुआ था. घर में उसकी दो बहन रुकीं हुईं थी. 12 जून की सुबह दोनों बहनों ने उसे चोरी की सूचना दी. जिसपर उसने केस दर्ज कराया."