छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में जमीन विवाद में बड़ा भाई ही निकला भाई का हत्यारा - भाई ही निकला भाई का हत्यारा

पुलिस ने उरला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. नाले में मिले शव (Dead body found in drain) की जांच के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. बड़ा भाई ही पूरे मामले का मास्टरमाइंड निकला.

Brother became brother killer
भाई ही बना भाई का हत्यारा

By

Published : Dec 16, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:38 PM IST

रायपुर: उरला थाना क्षेत्र में राधिका इंडस्ट्रीज के सामने (Opposite Radhika Industries) नाले में मिले शव (Dead body found in drain) की जांच के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा (raipur Police solve murder mystery) लिया है. मृतक का बड़ा भाई गोपाल प्रसाद जायसवाल ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला. यानी भाई ही निकला भाई का हत्यारा.

जमीन संबंधी विवाद के चलते हत्या (Brother killed brother in land dispute) की घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक के बड़े भाई गोपाल प्रसाद जायसवाल ने अपने दो साथी ननका कुर्रे और बुधराम बंजारे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ेंःधमतरी में बढ़ा क्राइम का ग्राफ: एक और हत्या से सनसनी, पति ने चरित्र शंका में पत्नी का किया मर्डर

दुष्कर्म मामले में जेल जा चुका है आरोपी

आरोपी ननका कुर्रे पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. दूसरा आरोपी बुधराम बंजारे हत्या के मामले में जेल में रह चुका है. उरला पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.उरला थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि प्रार्थी ने थाना उरला में 15 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि उसका बड़ा भाई विजय कुमार जायसवाल मृत अवस्था में गुना क्षेत्र के मेटल पार्क रोड स्थित राधिका इंडस्ट्रीज के सामने नाला में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर उरला पुलिस ने पानी में डूबे शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया.

जमीन विवाद में भाई की हत्या

पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई कि अज्ञात आरोपी ने हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर सेल और उरला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मृतक के बड़े भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के चलते हत्या हुई है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details