छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'एक-एक दाना तो दूर, बारदाना के लिए तरस रहे किसान'

छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया. बृजमोहन अग्रवाल ने धान खरीदी मुद्दे पर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. कहा है कि सरकार अपने वादे को पूरा करने में भी फेल नजर आ रही है. अपनी गलती छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है.

brijmohan-agrawal-targeted-bhupesh-government-over-paddy-purchase-issue-in-chhattisgarh
बृजमोहन अग्रवाल ने धान खरीदी मुद्दे पर भूपेश सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Jan 13, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 12:16 AM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है. भाजपा के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में रायपुर शहर जिला के पदाधिकारियों ने डूंडा में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने वादे को पूरा करने में भी फेल नजर आ रही है और अपनी गलती छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है.

पढ़ें: SPECIAL: कांकेर में बारदाने की कमी, अब तक धान नहीं बेच पाए 30% किसान

दूसरों के भरोसे में बच्चा पैदा नहीं कर सकते

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में 13 सौ करोड़ का धान खराब हो चुका है. अपने कोटे का चावल जमा करवाने में प्रदेश की सरकार असफल है और असफलता को छुपाने के लिए प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार को पत्र के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. अपनी गलती छुपाने के लिए सरकार केंद्र पर ही पत्राचार करने में व्यस्त है. ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए लेकिन कह रहा हूं कि दूसरों के भरोसे में बच्चे पैदा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को किसानों की चिंता की बजाए शराब बेचने से फुर्सत नहीं है.

पढ़ें: धान खरीदी: भूपेश सरकार के खिलाफ जगदलपुर में धरना-प्रदर्शन

किसानों से हमदर्दी के नाम पर कर रहे हैं छल

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब छत्तीसगढ़ आए थे तब उन्होंने कहा था कि एक-एक दाना धान हमारी सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे, लेकिन इस सरकार के बनते ही किसान तो बारदाना के लिए भी दर-दर की ठोकरें खा रहा है. एक-एक दाना तो दूर की बात है. किसानों से धान खरीदी का पैसा भी साल भर बाद नहीं मिल पाया है. ऐसे में या तो उनके नेता झूठ बोल रहे हैं या उनके मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी विफलता को छिपाने असंसदीय व्यवहार और अनुचित भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं. किसानों के हित में सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिससे पूरे प्रदेश में किसान दुखी हैं.

पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

किसानों के समर्थन को लेकर एक बार भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर के 90 विधानसभा में प्रदर्शन करके जमीन पर आकर लोगों का समर्थन जुटाने का काम किया है. ऐसे में 15 साल की सत्ता सरकार के बाद भाजपा अब प्रदेश भर के 90 विधानसभा में प्रदर्शन करके अपनी जमीन तलाश रही है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details