रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है. भाजपा के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में रायपुर शहर जिला के पदाधिकारियों ने डूंडा में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने वादे को पूरा करने में भी फेल नजर आ रही है और अपनी गलती छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है.
पढ़ें: SPECIAL: कांकेर में बारदाने की कमी, अब तक धान नहीं बेच पाए 30% किसान
दूसरों के भरोसे में बच्चा पैदा नहीं कर सकते
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में 13 सौ करोड़ का धान खराब हो चुका है. अपने कोटे का चावल जमा करवाने में प्रदेश की सरकार असफल है और असफलता को छुपाने के लिए प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार को पत्र के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. अपनी गलती छुपाने के लिए सरकार केंद्र पर ही पत्राचार करने में व्यस्त है. ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए लेकिन कह रहा हूं कि दूसरों के भरोसे में बच्चे पैदा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को किसानों की चिंता की बजाए शराब बेचने से फुर्सत नहीं है.