छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान - बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान

Chhattisgarh Election 2023 भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रायपुर पहुंचने पर बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.

BJP Parivartan Yatra
बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2023, 2:16 PM IST

बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा से निकली परिवर्तन यात्रा रायपुर पहुंची. रायपुर पहुंचने के बाद परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने विजय रथ पर सवार होकर पूरी राजधानी का चक्कर लगाया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जोश काफी हाई दिखा. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश में परिवर्तन करके रहेगी. ETV भारत ने विजय रथ पर बृजमोहन अग्रवाल से बात की.

सवाल: छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जवाब:परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अत्याचार, अन्याय, लूट के खिलाफ निकाली गई. कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ को नर्क बना दिया है. पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने नशा का अड्डा बना दिया है. कोयले में भ्रष्टाचार, जमीन में भ्रष्टाचार, रेत में भ्रष्टाचार, सीमेंट में भ्रष्टाचार, किसानों के धान में भ्रष्टाचार, सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता कराह रही है. प्रदेश में 15 साल तक भाजपा ने जो काम किया है, कांग्रेस ने 5 साल में जो काम किया है उसे बताने के लिए ये परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यह परिवर्तन यात्रा निकाली गई है.

Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विकास की राजनीति पर बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़
BJP Parivartan Yatra In Abhanpur: जिस सरकार में आम युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ता है, ऐसी सरकार पर धिक्कार है: मनसुख मांडविया
Chhattisgarh Election 2023 : 35 साल से सिर्फ एक पार्टी का कब्जा, जानिए रायपुर दक्षिण विधानसभा का हाल

सवाल:आम जनता से आपको इस परिवर्तन यात्रा से क्या रिस्पांस मिल रहा है?

जवाब: लोगों से हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जगह-जगह पर लोग हमारा स्वागत कर रहे हैं. लोगों के मन में कांग्रेस को लेकर नफरत दिखाई दे रही है.

सवाल: कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा को भाजपा की झांकी कहा है इस विषय पर आपका क्या कहना है?

जवाब: कांग्रेस की आंखें भी है और कान भी है. ध्यान से सुनना चाहिए कि लोग क्या कह रहे हैं, यदि उन्हें सुनाई नहीं देता है तो अच्छी बात है, हमें जनता से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

सवाल: क्या इस परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का आना निश्चित है?

जवाब: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से भाजपा की सरकार आएगी और भूपेश बघेल सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकेगी.

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी दो चरणों में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. परिवर्तन यात्रा का पहला चरण 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुआ. दूसरा चरण जशपुर से 15 सितंबर को शुरू हुआ. पहले चरण की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को रायपुर पहुंची. दूसरी परिवर्तन यात्रा आज तखतपुर में रहेगी. 30 सितंबर को दोनों परिवर्तन यात्रा बिलासपुर पहुंचेगी. जहां परिवर्तन यात्रा के समापन में पीएम मोदी भी पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details