रायपुर:भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा से निकली परिवर्तन यात्रा रायपुर पहुंची. रायपुर पहुंचने के बाद परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने विजय रथ पर सवार होकर पूरी राजधानी का चक्कर लगाया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जोश काफी हाई दिखा. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश में परिवर्तन करके रहेगी. ETV भारत ने विजय रथ पर बृजमोहन अग्रवाल से बात की.
सवाल: छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
जवाब:परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अत्याचार, अन्याय, लूट के खिलाफ निकाली गई. कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ को नर्क बना दिया है. पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने नशा का अड्डा बना दिया है. कोयले में भ्रष्टाचार, जमीन में भ्रष्टाचार, रेत में भ्रष्टाचार, सीमेंट में भ्रष्टाचार, किसानों के धान में भ्रष्टाचार, सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता कराह रही है. प्रदेश में 15 साल तक भाजपा ने जो काम किया है, कांग्रेस ने 5 साल में जो काम किया है उसे बताने के लिए ये परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यह परिवर्तन यात्रा निकाली गई है.
Chhattisgarh Election 2023 : 35 साल से सिर्फ एक पार्टी का कब्जा, जानिए रायपुर दक्षिण विधानसभा का हाल |
सवाल:आम जनता से आपको इस परिवर्तन यात्रा से क्या रिस्पांस मिल रहा है?