रायपुर:भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का एलान कर चुकी है. एलान के बाद से प्रदर्शन के लिए लगातार तैयारी जारी थी. बीजेपी राज्य सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितैषी बनना का झूठा दावा करती है. उन्हें किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. धान खरीदी के नाम पर किसानों को तरसा-तरसाकर पैसे दिए जा रहे हैं. गिरदावरी के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है.
आज सभी विधानसभा और 22 जिलों में होगा प्रदर्शन
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बारदाने की कमी का हवाला देकर धान खरीदी बंद कर दी गई है, जबकि बारदाने की व्यवस्था के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे. किसान बहुत परेशान हैं, कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं. आज भाजपा प्रदेशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करेगी. इसके बाद 22 जनवरी को जिला मुख्यालयों में भाजपा प्रदर्शन करेगी. 22 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन में भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी शामिल होंगी.