छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल - बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के पास करोड़ों रुपए हैं, इसके बाद भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए खर्च नहीं कर रही है. आज ही भूपेश बघेल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत के दौरान कहा है कि आर्थिक संकट से जूझते राज्यों की मदद की जानीन चाहिए.

brijmohan-aggarwal-allegated-against-bhupesh-government
बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर बोला हमला

By

Published : May 6, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 6, 2020, 5:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार गंभीर नहीं है. डॉक्टरों की एक साथ ड्यूटी लगा दी गई. डॉक्टरों का रिजर्व स्टाफ रखना चाहिए. कोटा से लाए गए बच्चों के लिए भी ठीक व्यवस्था नहीं की गई. मजदूरों के लिए भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं.

बृजमोहन का बघेल सरकार पर हमला

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगाए भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप

उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताए कि, 'उसने कोरोना से निपटने के लिए कितना खर्च किया. मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. परमिशन के लिए लोग घूम रहे हैं. राज्य से बाहर जाने वालों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. आने वाले समय में और खतरा हो सकता है. हर जिले के लिए अलग अधिकारी नियुक्त करना चाहिए. किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. किसानों को पैसे की जरूरत है. सरकार सिर्फ वाहवाही लूट रही है. 800 करोड़ डीएमएफ फंड, मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी पैसा है, लेकिन सरकार खर्च नहीं कर रही है'.

लॉकडाउन के दौरान टैक्स और दुकान किराए के लिए सख्त हुई नगर सरकार, 15 मई अंतिम तारीख

बृजमोहन की मुख्य बातें:-

  • कोरोना से निपटने में सरकार गंभीर नहीं है.
  • डॉक्टरों की एक साथ ड्यूटी लगा दी गई, डॉक्टरों का रिजर्व स्टाफ रखना चाहिए.
  • कोटा से लाए गए बच्चों के लिए भी ठीक व्यवस्था नहीं है.
  • मजदूरों के लिए भी बेहतर इंतजाम नहीं है.
  • सरकार बताए उसने कितना खर्च किया है.
  • मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है.
  • परमिशन के लिए लोग घूम रहे हैं.
  • राज्य से बाहर जाने वालों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
  • सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.
  • आने वाले समय में और खतरा हो सकता है.
  • हर जिले के लिए अलग अधिकारी नियुक्त करना चाहिए.
  • किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.
  • किसानों को पैसे की जरूरत है.
  • सरकार सिर्फ वाहवाही लूट रही है.
  • 800 करोड़ डीएमएफ फंड, मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा है.
Last Updated : May 6, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details