रायपुर: रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल के दौरे को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे को लेकर कहा (Brijmohan Aggarwal taunt on Baghel assembly Visit) " मुख्यमंत्री हो रहे बेनकाब इसलिए अब उन्हें धूल खाने के लिए निकलना पड़ रहा है. सावन में अंधे को सब हरा-हरा दिखता है."
जिसके नाम पर सरकार आई वही वर्ग नाराज: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "जहां पर भी जो पार्टी कमजोर होती है. पार्टी वहां पर ज्यादा समय देती है. छत्तीसगढ़ का आदिवासी, जनजाति वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं. बस्तर में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब कहीं आंदोलन न हो रहा हो. मुख्यमंत्री की सभा में पूरा पंडाल खाली हो जाता है, जिनके नाम पर यह सरकार आई है वो अगर पूरी तरह नाराज है, तो बाकी वर्गों की क्या स्थिति होगी? इसकी कल्पना की जा सकती है.
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान का मुखौटा मुख्यमंत्री ने ओढ़ा:बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "कांग्रेस खाली छत्तीसगढ़ के सम्मान और छत्तीसगढ़िया की बात कहती है, लेकिन हम छत्तीसगढ़ के लोगों की छत्तीसगढ़ संस्कृति का सम्मान करते हैं. अगर छत्तीसगढ़ को स्वाभिमान, सम्मान किसी ने दिलाया है तो भाजपा ने दिलाया है. छत्तीसगढ़ को पिछड़े राज्य से विकास के मामले में आगे खड़ा किसी ने किया है तो वह भाजपा ने किया है. मुख्यमंत्री निवास में हरेली मनाने से, ट्रैक्टर चलाने से छत्तीसगढ़ का सम्मान नहीं होता.