रायपुर:जब से सियासत सोशल मीडिया के जरिए होनी शुरू हुई है, तब से एक दूसरे पर निशाना साधने का जरिया ये प्लेटफॉर्म बने हैं. न जाने किस बयान का मीम बन जाए, न जानें कौन सा बयान के अर्थ का अनर्थ करा दिया जाए, ये कोई नहीं जानता. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (brijmohan agarwal) का एक बयान पोस्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में क्या सिखाया जाता है वो बृजमोहन अग्रवाल बता रहे हैं.
कांग्रेस ने पोस्ट पर बृजमोहन अग्रवाल का निशाना
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते ही इस पर कई तरह के कमेंट आने शुरू हो गए. कुछ देर बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इसका करारा जवाब भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नहीं कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है. ये है वास्तविक वीडियो क्या छत्तीसगढ़ पुलिस इसका संज्ञान लेगी ?'