रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रमन सिंह पर 15 साल के कार्यकाल के दौरान उनकी प्रॉपर्टी बढ़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने 15 सालों तक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. साथ ही कांग्रेस ने रमन सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह की संपत्ति की जांच की मांग भी की है. कांग्रेस के इस तरह के तमाम आरोपों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को उजागर किया जा रहा है. यही वजह है कि अब कांग्रेस बेवजह आरोप लगाकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 'कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ही हमेशा से इस तरह से बयानबाजी करती आ रही है'.
पढ़ें-कांग्रेस ने रमन सिंह पर लगाए आय से ज्यादा संपत्ति बनाने के आरोप, जांच की मांग