रायपुर:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायपुर दौरे के एक दिन पहले भाजपा ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की, जिसमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा मौजूद थे. इस दौरान भाजपा ने सूबे की बघेल सरकार को कई मुद्दे पर घेरा (Brijmohan Agarwal taunt on Bhupesh Baghel government) है. खासकर प्रदेश में जमीनों पर कब्जे को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेसी करा रहे अवैध निर्माण-अग्रवाल
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में जमीनों पर कब्जा करना अवैध निर्माण करना सरकार के संरक्षण में चल रहा है. अब तो जनता कांग्रेस के लोगों की गुंडागर्दी से परेशान हो गई है. सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के लोगों ने धर्मगुरु के आश्रम पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है. यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. शासन- प्रशासन को यह समझना चाहिए कि संत प्रकाश मुनि नाम साहब के लाखों अनुयायी हैं. अगर अनुयायी नाराज हो गए तो उनको कौन संभालेगा? इस तरह के अवैध निर्माण को मुख्यमंत्री को हटाना चाहिए.
आरंग इलाके में भी इसी तरह के अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. आरंग में नेशनल हाईवे के नीचे 22 एकड़ में अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए नेशनल हाईवे की रेलिंग तोड़कर रास्ता बनाया गया है. वहां पर बिजली कनेक्शन लिया गया, जिसका कोई पता ठिकाना नहीं. भाजपा ने आरंग में बन रही अवैध कॉलोनी में सरकार के एक रिश्तेदार को जमीन देने तक का आरोप लगाया है.
संत प्रकाश मुनि के जमीन पर कब्जा हुआ तो भाजपा करेगी आंदोलन