बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर कटाक्ष, कहा- इलाज के अभाव में दम तोड़ रही छत्तीसगढ़ की जनता - free treatment in government hospitals
बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर सिंहदेव को लेकर कटाक्ष किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई का असर जनता पड़ रहा है. इलाज के अभाव में छत्तीसगढ़ की जनता दम तोड़ रही है.
बृजमोहन अग्रवाल
By
Published : Jun 1, 2023, 10:57 AM IST
बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर तंज
रायपुर: भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को लेकर बघेल सरकार को घेरा है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस आपसी लड़ाई में जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता को इलाज नहीं मिल रहा है और जनता दम तोड़ रही है.
मुफ्त इलाज की घोषणा पर बृजमोहन का बयान:बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव द्वारा की गई घोषणा को लेकर कहा कि "स्वास्थ्य मंत्री और सीएम बघेल ने 1 जून से राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की घोषणा की थी. कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का असर आम जनता की सेहत पर पड़ रहा है. वे जनता के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डालने में पीछे नहीं हट रहे हैं."
"राज्य में भूपेश बघेल की संवेदनहीन सरकार ने आपसी कलह में छत्तीसगढ़ की जनता का जीवन संकट में डाल दिया है. जनसेवा के बजाय भूपेश बघेल सरकार केवल घोटाले कर रही है. आपसी जंग में जनता को ही दांव पर लगा दिया है."- बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा विधायक
इलाज के अभाव में दम तोड़ रही जनता: बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है. तब से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.पहले कोरोना काल में कांग्रेस ने टीके की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाकर जनता के जीवन को खतरे में डाला.यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की योजना बनाई और आयुष्मान कार्ड के बारे में जनता में भ्रम पैदा किया. केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज की घोषणा करके पैसे भेजने के बावजूद यह सरकार कुछ नहीं कर रही है. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द स्वास्थ्य योजना लागू की जाए नहीं तो जनता के गुस्से को विधानसभा चुनाव में झेलने को तैयार रहे.